Media Vigil पर देखिए किसान महापंचायत के अहम नेताओं के भाषण LIVE !!

कृषि क़ानूनों के विरोध को शुरू को एक साल होने जा रहा है…मुजफ्फरनगर में होने वाली ऐतेहासिक किसान महापंचायत में शामिल होने लाखों किसान मुजफ्फरनगर पहुंच गए हैं – जीआईसी मैदान में हो रही इस किसान महापंचायत को अब तक की सबसे बड़ी महापंचायत माना जा रहा है…मुजफ़्फ़रनगर में इस समय शहर में घुसना भी लाखों की भीड़ के कारण नामुमकिन है…यहां पंजाब, उत्तराखंड, हरयाणा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, राजस्थान, बिहार समेत देश के तमाम राज्यों से किसान और कामगार एक साथ पहुंचे हैं…

मीडिया विजिल के यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर आप सुन सकते हैं सभी अहम नेताओं के भाषण LIVE

YouTube video player

 

महापंचायत में आए खाप नेताओं के वक्तव्य यहां सुनें

YouTube video player

First Published on:
Exit mobile version