19 मार्च की शाम इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में मशहूर टीवी पत्रकार रवीश कुमार को कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान –2017 से नवाज़ा गया। गाँधी शांति प्रतिष्ठान द्वारा संचालित इस सम्मान के प्रथम चुनाव यानी रवीश को सुनने के लिए इस मौक़े पर बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे। कुलदीप नैयर से लेकर आशीष नंदी तक ने हमारे समय में रवीश कुमार के होने के महत्व को रेखांकित किया और आयोजकों की ओर से कहा गया कि यह सम्मान नहीं ‘कृतज्ञता ज्ञापन’ है। रवीश को यह भरोसा देने की कोशिश है कि वह अकेले नहीं हैं।
“कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान के प्रथम वर्ष में हम श्री रवीश कुमार को उनकी सरल, संयत किंतु संकल्पबद्ध पत्रकारिता के लिए सम्मानित करते हैं। टेलीविज़न चैनलों की शोरशराबे से भरी दुनिया में, सरोकारों को सनसनी में और सत्य को पक्षधरता में बदल देने की कायर चतुराई के इस दौर में रवीश कुमार तथ्य और विवेक की शक्ति को रेखांकित करते हैं और पत्रकारिता को उसकी सहज मानवीय गरिमा लौटाते हैं। अपने कार्यक्रमों के ज़रिए उन्होंने जो विश्वसनीयता हासिल की है, उसने टीवी पत्रकारिता को वह गहराई और गरिमा दी है जिसके अभाव में यह सत्ता और संपत्ति का खिलौना बनकर रह जाती है।”