केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- व्यवसायी हों या किसान, सभी सरकार की खराब नीतियों के शिकार!

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने व्यवसायी और किसानों द्वारा की गई आत्महत्याओं के आंकड़े साझा करते हुए कहा कि व्यापारी हों या किसान, सभी भारत सरकार की खराब नीतियों के शिकार हैं। अर्थव्यवस्था की मरम्मत करें और जीवन बचाएं।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर यह टिप्पणी की है। राहुल गांधी आए दिन बीजेपी सरकार पर हमलावर रहते हैं उन्होंने सोमवार को पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने पर पेट्रोलियम उत्पादों पर एक्साइज टैक्स से सरकार की बढ़ती कमाई की एक खबर की कटिंग के साथ लिखा था ‘जेबकतरों से सावधान!’

2020 में व्यवसायियों ने किसानों से ज़्यादा आत्महत्या की..

बता दें कि राहुल ने ट्वीट कर जो आंकड़े साझा किए हैं। उसके हिसाब से 2020 में व्यवसायियों ने किसानों से ज़्यादा आत्महत्याएं की है। यह बेहद चिंता का विषय है।

कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगो द्वारा की गई आत्महत्याओं के आंकड़े..

इन आंकड़ों ने अनुसार बढ़ते सालों से साथ व्यवसायियों की हालत किसानों से भी बदहाल हो रही है। 2020 में जहां 10,677 किसानों ने आत्महत्याएं की वहीं 11716 व्यवसायियों ने आत्महत्या की है। यह आंकड़े देश के हालातों की गवाही दे रहे हैं।

First Published on:
Exit mobile version