कोरोनाबंदी:राम नवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल के मंदिरों पर उमड़ी भक्तों की भारी भीड़!

कोरोना के कारण देशव्यापी लॉक डाउन के बीच आज रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल के मंदिरों के बाहर जय श्रीराम के नारों के साथ भक्तों की भारी भीड़ की ख़बर है. रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी तालाबंदी की धज्जियां उड़ाकर पूरे राज्य में श्रधालुओं  की लंबी कतार मंदिरों के बाहर खड़े होकर पूजा अर्चना की. 

हालांकि पुलिस ने पूजा अर्चना के बाद लोगों से अपने-अपने घर जाने के लिए कह दिया. बेलियाघाटा और मानिकतला में मंदिरों के बाहर भी भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी.

हालांकि इस बार विश्व हिन्दू परिषद् और अन्य हिंदूवादी संगठनों की ओर से कोविड-19 के कारण राम नवमी की रैलियों का आयोजन नहीं किया गया है.

एक तरफ़ जब  दिल्ली में तबलीगी मरकज आयोजन को लेकर देश में चर्चा है और कुछ असामाजिक ताकतों द्वारा ट्वीटर और सोशल मीडिया पर मुसलमानों के खिलाफ़ आपत्तिजनक पोस्ट और प्रचार ट्रेंड किया जा रहा है, ठीक उसी वक्त रामनवमी के मौके पर हिन्दू श्रद्धालु बंगाल के मंदिरों के बाहर पूजा के लिए पहुंच गये.

First Published on:
Exit mobile version