दूसरा नवदलित सम्मेलन आज हरिद्वार में

रिद्वार सम्मेलन में फासीवाद और नवउदारवाद के खिलाफ बहुलतावादी समावेशी लोकतंत्र के लिए संघर्ष का संकल्प लिया जाएगा।

देश भर में प्रस्‍तावित नवदलित सम्‍मेलनों की श्रृंखला में दूसरा नवदलित सम्मेलन आज हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा। मानवाधिकार जन निगरानी समिति (पीवीसीएचआर), वाराणसी के साथ मीडिया विजिल ट्रस्‍ट, लंदन का फ्रंटपेज प्रकाशन, युनाइटेड अगेंस्‍ट हेट इसके आयोजक हैं।

पीवीसीएचआर के संस्‍थापक और सीईओ डॉ. लेनिन रघुवंशी ने बताया कि हरिद्वार सम्‍मेलन के बाद अगला नवदलित सम्‍मेलन दक्षिण भारत में आयोजित किया जाएगा। हरिद्वार सम्मेलन में फासीवाद और नवउदारवाद के खिलाफ बहुलतावादी समावेशी लोकतंत्र के लिए संघर्ष का संकल्प लिया जाएगा।

पहला सम्‍मेलन बनारस के मूलगादी कबीर मठ में बीते 9 अगस्‍त, 2018 को आयोजित किया गया था। हरिद्वार सम्‍मेलन में वरिष्‍ठ पत्रकार उर्मिलेश, प्रो. रतन लाल और मीडियाविजिल के संस्‍थापक संपादक डॉ. पंकज श्रीवास्‍तव वक्‍ता के तौर पर शिरकत करेंगे।

First Published on:
Exit mobile version