बिहार के प्रतियोगी छात्रों ने बनाई ‘बहाली-न्याय संयोजन समिति’, रोजगार के लिए करेंगे आंदोलन!

बिहार के प्रतियोगी छात्रों और उनके संगठनों ने 19 लाख रोज़गार की मांग व प्रदेश की विभिन्न बहालियों में हो रही अनियमितता, भ्रष्टाचार और अपारदर्शिता के खिलाफ “बहाली-न्याय संयोजन समिति” का गठन किया है। इस संयोजन समिति ने अपने पहले आंदोलनात्मक कार्यक्रम के तहत 23-24 मार्च को धरने का ऐलान किया है।

आज पटना में भाकपा माले विधायक संदीप सौरभ एवं मनोज मंजिल के नेतृत्व में बिहार भर के अलग अलग जिलों से आये शिक्षक अभ्यर्थियों, तकनीकी छात्र संगठन, TET, CTET, BTET आवेदक वंचित अभ्यार्थी, सांख्यिकी स्वंय सेवक, बिहार पुलिस अभ्यार्थी, आईटीआई अनुदेशक, अनियोजित कार्यपालक सहायक, बिहार पुलिस मित्र, बिहार एसएससी, अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन, बिहार दारोगा समेत दर्जनों संगठनों के उपस्थिति में आज विभिन्न बहालियों में न्याय हेतु “बहाली-न्याय संयोजन समिति” का गठन किया गया। सर्वसम्मति से संदीप सौरभ इसके संयोजक चुने गये।

“बहाली-न्याय संयोजन समिति” की तरफ से बिहार की बहालियों में अनियमितता के खिलाफ 23-24 मार्च धरना दिया जाएगा। तमाम बहालियों के संकट और युवाओं की मांग को लेकर संयोजन समिति की तरफ से जल्द ही एक बुकलेट लाने और पटना में प्रदेश स्तरीय कन्वेन्शन का निर्णय भी लिया गया है।

ज्ञात हो कि बिहार में बहालियों पेपर लीक, समय पर बहाली एवं परिणाम में देरी समेत अनियमितता की खबर आये दिन आती रहती है। अलग अलग कारणों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को सेवा से वंचित कर दिया जाता है। अलग अलग विभागों में लाखों पद खाली रहने के बावजूद सरकार नियुक्तियों को सही समय पर नहीं करवाती है, जिसके कारण बिहार के युवा वर्ग को नौकरियों से वंचित रहना पड़ता है।

बिहार में नौकरियों के नाम नियोजन कर सरकार युवाओं के श्रम का शोषण कर रही है, जबकि हम सरकार के मांग करते है कि नौजवानों को पक्की  एवं सम्मानजनक नौकरी दे।

बैठक में पालीगंज विधायक सह आइसा महासचिव संदीप सौरभ, अगिआवँ विधायक सह इनौस राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंजिल, इनौस राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार, शिवप्रकाश, विकाश यादव, आलोक, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ से मो० मुस्ताक आज़ाद, राम विनय राय, वीरेन्द्र कुमार यादव, शिक्षक अभ्यर्थियों, तकनीकी छात्र संगठन, TET, CTET, BTET आवेदक वंचित अभ्यार्थी संघ से उपेंद्र कुमार निराला, प्रगतिशील विधुत संयुक्त संघर्ष मोर्चा से अभिनाश सिन्हा, मनीष रंजन बैठक में मौजूद रहे।

सांख्यकी स्वंय सेवक से कैलाश यादव, राजीव रंजन ,बिहार पुलिस अभ्यार्थी संघ से रौशन,आईटीआई अनुदेशक से राजेश कुमार झा, रजनीश आनंद, अनियोजित कार्यपालक सहायक संघ से रवि रंजन, संतोष, बिहार पुलिस मित्र से दुखन यादव, विजय कु० गुप्ता, निर्मला देवी, बिहार एसएससी से प्रमोद यादव, बिहार स्त्री अध्ययन संघ से डॉ सुमित सौरभ समेत अन्य संगठनों से अभ्यार्थी बैठक में शामिल रहे।

First Published on:
Exit mobile version