JNU नारेबाज़ी केस में कन्‍हैया कुमार सहित दस के खिलाफ चार्जशीट दायर

इनके अलावा 36 ऐसे नाम हैं भी चार्जशीट में हैं जिनके खिलाफ मुकदमा चलाए जाने लायक पर्याप्‍त सुबूत नहीं मिले हैं

तीन साल पहले जवाहर लाल नेहरू विश्‍वविद्यालय में हुई नारेबाज़़ी की घटना के संबंध में आज दिल्‍ली पुलिस ने आखिरकार चार्जशीट दायर कर दी।

एफआइआर संख्‍या 110/16 की जांच के बाद कोई 1200 पन्‍नों की दायर इस चार्जशीट में जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्‍हैया कुमार सहित दस लोग नामजद हैं। दिल्‍ली पुलिस द्वारा जारी एक नोट के मुताबिक इन दस लोगों के नाम अदालत को भेज दिए गए हैं।

इनके अलावा 36 ऐसे नाम हैं भी चार्जशीट में हैं जिनके खिलाफ मुकदमा चलाए जाने लायक पर्याप्‍त सुबूत नहीं मिले हैं।

चार्जशीट में जिन दस छात्रों पर मुकदमा चलाने की बात की गई है उन सब के ऊपर आइपीसी की धारा 124ए, 323, 143, 149, 120बी बराबर से लगाई गई है। अकेले उमर खालिद के ऊपर दो अतिरिक्‍त धाराओं 465 और 471 में मुकदमा कायम है।

First Published on:
Exit mobile version