जामिया: छात्रों के साथ हाथापाई के मामले में प्रशासन के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन

जामिया मिलिया में हड़ताल पर बैठे छात्रों द्वारा मंगलवार को पूरे कैंपस में पदयात्रा का आयोजन किया गया जिसमें जामिया के छात्रों के बड़े हिस्से ने भाग लिया। 5 अक्टूबर को जामिया प्रशासन द्वारा छात्रों से मारपीट का मामला सामने आया था उसके बाद प्रशासन द्वारा 5 छात्रों को ‘कारण बताओ’ नोटिस भेज दिया गया जिसके खिलाफ छात्र हड़ताल पर बैठे है।

15 अक्टूबर की शाम छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इजराइली सेना द्वारा फिलिस्तीन की जनता पर किये जा रहे अत्याचार पर आधारित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का भी आयोजन किया गया।

छात्रों ने फैसला लिया है कि जबतक प्रशासन उनके सारे मांगो को मान कर लिखित रूप में माफी नही मांगता तबतक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। उनके सारे मांगो को मान कर लिखित रूप में माफी नही मांगता तबतक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।


विज्ञप्ति : चन्दन कुमार द्वारा जारी 

First Published on:
Exit mobile version