काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में लालबहादुर शास्त्री तथा बिरला छात्रावास के छात्रों के बीच मारपीट में ईंट पत्थर चले जिसके कारण एलबीएस छात्रावास को खाली कराने का आदेश आया। खबर सुनकर एलबीएस के छात्र धरने पर बैठ गए तो पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर छात्रों पर लाठियां चलाई जिससे कई छात्र घायल हो गए, एक छात्र का सिर फूट गया।
पुलिस प्रशासन बिना वार्डन के अनुमति के तीसरे छात्रावास (बृजनाथ छात्रवास) में घुसकर एक निर्दोष छात्र की पिटाई की।
अब बीएचयू के छात्र सिंहद्वार पर पुलिस के द्वारा की गई बर्बरता तथा बीएचयू प्रशासन के आतातायी रवैये के खिलाफ धरना दे रहे हैं, छात्रों की मुख्य मांगें लंका थाना अध्यक्ष की बर्खास्तगी, पुलिस को बीएचयू कैंपस के बाहर भेजने तथा वाइस चांसलर और चीफ प्रॉक्टर के इस्तीफा देने की है, जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी वो धरना देते रहेंगे।