मंगलवार, 15 अक्टूबर की शाम को शोभा मेडिकल पर दवा लेने पहुंचे थे छात्र। दुकानदार का कहना है कि दवा 800 रुपये की थी लेकिन वे 500 रुपये ही दे रहे थे। दवा वापस लेने पर शुरू हुई गाली गलौज जो मारपीट में बदल गई जिसमें अभिषेक राय नामक छात्र घायल हो गया।
आज सुबह फिर छात्रों ने दुकानदार और उसके कर्मचारी पर हमला बोल दिया। फिर दुकानदारों और छात्र में मारपीट हो गई जिसमें सागर सिंह नामक छात्र घायल हो गया। मामले में पुलिस ने दुकानदार शोभनाथ सोनकर के बेटे शशिकांत सोनकर उर्फ साजन को गिरफ्तार कर लिया है।
आज छात्रों ने सिंह द्वार बंद कर प्रदर्शन किया। दूसरी ओर दुकानदारों ने भी दुकान बंद कर विरोध जताया और प्रशासन पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया।