जादवपुर यूनिवर्सिटी में गुरुवार, 19 सितम्बर को बीजेपी नेता और केन्द्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो के आने से जमकर हंगामा हुआ. जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में बाबुल सुप्रियो का तक़रीबन साढ़े पांच घंटे तक घेराव किया गया, बाद में जब राज्यपाल उन्हें छुड़ाने पहुंचे तो लगभग एक घंटे तक उनको भी घेरकर रखा गया. केंद्रीय मंत्री यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.
Kolkata: Union Minister Babul Supriyo faced protest by Students' Federation of India (SFI) and AISA (All India Students Assn) who were opposing his visit to Jadavpur University campus, earlier today. He was there to attend an event of ABVP. #WestBengal https://t.co/TdqP7gO4W3
— ANI (@ANI) September 19, 2019
विरोध करने वाले छात्रों का कहना है कि केन्द्रीय मंत्री ने यूनिवर्सिटी के छात्रों को गाली दी जिसके बाद उनका विरोध शुरू हुआ. इस बीच एबीवीपी के लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए सुप्रियो के समर्थन में छात्रों के साथ मारपीट की जिसके बाद छात्रों ने बाबुल सुप्रियो का घेराव किया.
Kolkata: West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar took Union Minister Babul Supriyo in his car from Jadhavpur University campus. Supriyo had gone there to attend an event organised by ABVP where he faced protest by SFI & AISA members who were opposing his visit. pic.twitter.com/r2gS1gm9Vs
— ANI (@ANI) September 19, 2019
सुप्रियो का घेराव करने वाले छात्रों का यह भी कहना है कि केन्द्रीय मंत्री फासीवादी ताकतों का प्रतिनिधित्व करते हैं और छात्र इस बात से भी नाराज थे कि बाबुल सुप्रियो ने भाजपा की ओर से एनआरसी को देश के अन्य हिस्सों विशेषकर बंगाल में लागू करने की बात की थी. इसलिए छात्रों ने बाबुल सुप्रियो के खिलाफ वापस जाओ के नारे लगाए और उनका घेराव किया.
बाबुल सुप्रियो ने वाइस चांसलर से पुलिस को बुलाने को कहा लेकिन उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान में पुलिस बुलाने की बजाय वो इस्तीफ़ा देना ज़्यादा पसंद करेंगे.
टीएमसी महासचिव पार्थ चटर्जी ने बयान जारी किया है कि राज्यपाल राज्य सरकार को सूचित किए बिना वहां गए और उन्होंने रास्ते में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फ़ोन किया, मुख्यमंत्री ने उन्हें वहां न जाने की सलाह दी लेकिन वह फिर भी वहां चले गए.
सत्ताधारी टीएमसी ने कहा है कि यह क़ानून-व्यवस्था का मामला नहीं है. टीएमसी ने कहा है कि राज्य की पुलिस यूनिवर्सिटी के बाहर खड़ी थी लेकिन वाइस चांसलर की ओर से कोई अनुरोध न आने के कारण वह अंदर नहीं गई.
Minister #BabulSupriyo to VC #JadavpurUniversity : "you are a Leftist. You should have been here to receive me." #Jadavpur pic.twitter.com/M38bsK7Hs3
— imrantelegraph (@imrantelegraph) September 20, 2019
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि बाबुल सुप्रियो का घेराव किया जाना एक गंभीर मुद्दा है. उन्होंने घटना के संबंध में राज्य के मुख्य सचिव को तुरंत कदम उठाने को कहा है. मुख्य सचिव मलय डे ने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राज्यपाल को आश्वस्त किया कि शहर के पुलिस आयुक्त को फौरन मामले पर गौर करने का निर्देश दिया गया है.
Press Secretary to West Bengal Governor: With respect to the 'gherao' of Union Minister Babul Supriyo by a section of students, the Governor of the State, Jagdeep Dhankhar (in file pic) has taken a very serious view and has spoken to the Chief Secretary of West Bengal. pic.twitter.com/WTN4MSgoBn
— ANI (@ANI) September 19, 2019
इन सब घटना के बीच एबीवीपी समर्थकों ने आर्ट्स फ़ैकल्टी में छात्रसंघ के कमरे में तोड़फ़ोड़ की. सुप्रियो का विरोध करने वाले छात्रों का कहना है कि एबीवीपी के लोगों ने उनके साथ मारपीट की जिसमें कई छात्र बुरी तरह घायल हो गये.
Those who are saying #BabulSupriyo was heckled at "Jadavpur University" this is a video which proves the other way round.
This student named #Subhasis was beaten by ABVP goons from outside the campus.
These video will not be shown in @abpanandatv but it's our duty to show this. pic.twitter.com/90blbn9HwT— Suman সুমন #Andolanjeevi #SaabYaadRakhaJayega (@sumonseng) September 19, 2019
सीपीआइ एमएल पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन ने ट्वीट कर लिखा है कि बाबुल सुप्रियो यूनिवर्सिटी कैंपस में फ्रेशर वेलकम के नाम पर आये थे किन्तु उन्होंने अन्य संगठनों के छात्रों को गाली दी जिसका विरोध करने पर एबीवीपी के लोगों ने छात्रों के साथ मारपीट की.
Correction – ABVP ransacked SU office in JU and burnt everything inside.#BabulSupriyo entered JU in the name of freshers welcome and abused JU students, the latter protested, were beaten by ABVP thugs. https://t.co/WajFaxiGrQ
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) September 19, 2019
#BabulSupriyo caught in the act grabbing student by the shirt. ABVP thugs indulged in vandalism, arson, chanting “Jai Shri Ram”. Do your job journalists – don't parrot fake news. Supriyo is aggressor not victim. Read @ttindia #StandWithJadavpurUniversity https://t.co/9SJJYhWhbR
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) September 20, 2019
कविता कृष्णन का कहना है कि राज्यपाल और मंत्री दोनों ही सच को ढंक रहे हैं. टेलीग्राफ की रिपोर्ट में साफ दिख रहा है कि मंत्री ने छात्र की शर्ट को पकड़ा, खुद हाथापाई शुरू की. बाहर से आए ABVP के लोगों ने विश्वविद्यालय में घुसकर आगजनी की, जय श्री राम का नारा लगाते हुए. ये सब चाहते थे कि छात्रों के खिलाफ campus में पुलिस को बुलाया जाए. वीसी ने बिल्कुल सही किया पुलिस न बुलाकर. मंत्री ने माचिस जलाया और उसे लगाया, ABVP ने आग फैलाया, गवर्नर और मंत्री ने आग में घी डाला. जावि के टीचर्स ने आग बुझाने का काम किया.
#BabulSupriyoKoGussaKyon… The Union Minister arrived at Jadavpur University to attend an ABVP programme. What happened thereafter? What did Supriyo say? What did the students do? How the Gov intervened. Trinamul’s comment and the VC’s stand @ttindia https://t.co/OvspA79GDQ pic.twitter.com/NFmDesBue4
— Upala Sen (@UpalaSen) September 20, 2019
एबीवीपी के सदस्यों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में जमकर तोड़फोड़ किया और गेट नम्बर चार पर आग लगा दी.
https://twitter.com/HaftaWasooli/status/1174720048159547393
https://twitter.com/SwamiGeetika/status/1174856311126855681
बाबुल सुप्रियो पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद हैं. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने लोकसभा चुनाव-2019 में आसनसोल संसदीय सीट से जीत दर्ज की. उन्होंने टीएमसी प्रत्याशी मुनमुन सेन को करारी शिकस्त दी थी. बाबुल सुप्रियो फिलहाल मोदी सरकार में पर्यावरण राज्य मंत्री हैं.