1 दिसंबर को आंदोलन पर आखिरी फैसला, टिकैत ने कहा- अब अन्य मुद्दों पर भी बात करे सरकार!

सिंघू बॉर्डर पर सोमवार को पंजाब के 32 किसान संगठनों की बैठक हुई। बैठक में आंदोलन खत्म करने पर सहमति बनी। हालांकि यह अंतिम फैसला नहीं है। निर्णय लेने के लिए बनी संयुक्त किसान मोर्चा की 42 सदस्यीय समिति की आपात बैठक अब 1 दिसंबर को ही होगी। अंतिम फैसला 1 दिसंबर को ही लिया जाएगा।

अन्य मुद्दों पर चर्चा करें सरकार..

इस बात की जानकारी पंजाब के किसान नेता हरमीत कादियान ने देते हुए कहा कि 1 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की बैठक होगी। एमएसपी कमेटी को लेकर आंदोलन पर अगला फैसला अगली बैठक में लिया जाएगा। वहीं, दिल्ली में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ये कृषि कानून एक बिमारी थी, जितना जल्दी तल गई उतना अच्छा है।  अब इस बिल पर राष्ट्रपति की मुहर लग जाए तो फिर हम 750 किसानों की मौत, एमएसपी और किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द करने जैसे अन्य मुद्दों पर चर्चा करें। शुरुआत से ही राकेश टिकैत बार-बार यही बात कह रहे है कि सरकार आमने सामने बात करे वह जहां बुलाएगी हम वहां बात करने जाएंगे।

 

First Published on:
Exit mobile version