गाजीपुर: जेल में बंद सत्याग्रहियों के समर्थन में उपवास करने जा रहे लोग भी गिरफ्तार !

सत्याग्रही पदयात्रियों को यूपी पुलिस द्वारा गाज़ीपुर से गिरफ्तार कर जेल में बंद करने के विरोध में आज उपवास करने जा रहें दर्जन भर लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चौरीचौरा, गोरखपुर से राजघाट नई दिल्ली के लिए निकली ‘नागरिक सत्याग्रह पदयात्रा’ 200 किलोमीटर की यात्रा करके 11 फरवरी को गाजीपुर पहुंची, जहां स्वागत करने के स्थान पर पुलिस ने सत्याग्रही पदयात्रियों को शांतिभंग की धाराओं में जेल भेज दिया था.

बता दें कि बुधवार को जब इनकी ज़मानत की अर्जी स्थानीय एसडीएम के यहां लगायी गयी तो उसने बेल बॉल्ड भरने का जो आदेश दिया था. जेल में बंद 10 सत्याग्रहियों के खिलाफ़ एसडीएम (सदर) ग़ाज़ीपुर ने ज़मानत की शर्त रखी है कि प्रतिव्यक्ति 2.5 लाख के दो बेल बॉन्ड भरे जाएं और साथ ही हर बंदी के लिए गारंटर के तौर पर दो राजपत्रित अधिकारी ज़मानत दें। इन सभी सत्याग्रहियों 13 फरवरी से जेल में भूख हड़ताल शुरू किया है.

First Published on:
Exit mobile version