लखनऊ: CAA-NRC के खिलाफ घंटाघर पर बैठी हैं महिलाएं, तीन लोग गिरफ्तार

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में दिल्ली की शाहीन बाग की तर्ज पर लखनऊ के घंटाघर महिलाओं की अगुवाई में कल से जारी प्रदर्शन के दौरान आज पुलिस तीन लोगों को उठा कर चौक कोतवाली ले गयी है.उधर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए इलाके में भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है. शनिवार को भी पुराने लखनऊ के घंटाघर पर महिलाओं का प्रदर्शन जारी है.

शुक्रवार दोपहर तीन बजे दिन से नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में मुस्‍ल‍िम महिलाएंं अपने बच्चों के साथ धरने पर बैठी हैं. रातभर कोहरे और ठंडी में महिलाओं ने नारेबाजी की.

हुसैनाबाद स्थित घंटाघर पर महिलाएं अपने बच्चों के साथ प्रदर्शन कर रही हैं. मौके पर भारी संख्या में यूपी पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात हैं. इन महिलाओं का कहना है कि इनका प्रदर्शन अनिश्चितकालीन है.

धरने में शामिल महिलाओं का कहना है कि सीएए में मुसलमानों को शामिल न कर सरकार हिंदू-मुस्लिम एकता को तोड़ना चाहती है.

घंटाघर पर प्रदर्शन की कुछ तस्वीरें देखिये :


 

First Published on:
Exit mobile version