झारखण्ड: महागठबंधन बहुमत की ओर, मुख्यमंत्री सहित BJP के कई नेता पीछे

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों का रिजल्ट आज घोषित हो रहे हैं.अबतक आये रुझान जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी महागठबंधन को बहुमत देने की ओर संकेत कर रहे हैं. कांग्रेस 14 सीटों पर आगे हैं,  झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, 3 सीटें  जीत चुकी है और 25 सीटों पर आगे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर घोषित परिणाम में सत्तारूढ़ बीजेपी 2 सीटें जीत चुकी है और 25 पर आगे है. राज्य में सरकार बनाने के लिए 41 सीटें चाहिए.

हेमंत सोरेन ने कहा कि जनता ने जो विश्वास हम पर दिखाया उसके लिए मतदाताओं का आभार जताता हूं. मेरे लिए आज का दिन संकल्प लेने का दिन है और मैं सहयोगियों के विश्वास के लिए भी धन्यवाद देता हूं. झारखंड में आज से नया अध्याय शुरू हो रहा है और मैं लालू प्रसाद यादव, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी का आभार जताता हूं. ये जीत महागठबंधन की जीत है.

शरद पवार ने कहा झारखण्ड का परिणाम कहता है कि लोग बीजेपी के साथ नहीं है . लोग गैर बीजेपी दलों के साथ हैं.

 

First Published on:
Exit mobile version