NHRC के फैसले पर CPM ने कहा-‘दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हो!’

 

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने वर्ष 2016 में नंदिनी सुंदर व अन्य पांच के मामले में बस्तर पुलिस द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज कर उन्हें प्रताड़ित किए जाने के खिलाफ सभी पीड़ितों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेश/निर्देश का स्वागत किया है तथा इस आदेश को नजीर मानते हुए राज्य में नक्सलवाद से निपटने के नाम पर पुलिस द्वारा प्रताड़ित सभी लोगों, जिनमें अधिकांश आदिवासी हैं, के साथ न्याय करने की अपील कांग्रेस सरकार से की है।

आज यहां जारी एक बयान में छत्तीसगढ़ माकपा के सचिव संजय पराते ने कहा है कि मानवाधिकार आयोग के इस फैसले से स्पष्ट है कि पिछली भाजपा राज में किस बर्बर तरीके से आदिवासियों के मानवाधिकारों को कुचला गया था और संघी गिरोह की विचारधारा व भाजपा की नीतियों से असहमत जिन मानवाधिकार और राजनीतिक कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों ने बस्तर की सच्चाई को सामने लाने की कोशिश की, उन्हें राजनीतिक निशाने पर रखकर प्रताड़ित किया गया था और उन पर ‘देशद्रोही’ का ठप्पा लगाया गया था।

उन्होंने कहा कि बस्तर की प्राकृतिक संपदा को लूटने के लिए न केवल आदिवासियों पर नक्सली होने का आरोप मढ़ा गया, न केवल उनके घर-गांव जलाए गए, उनके साथ बलात्कार भी किया गया और हत्या भी की गई। मानव अधिकार आयोग, सीबीआई की जांच रिपोर्ट, अनुसूचित जाति-जनजाति की आयोग की रिपोर्ट- ये सभी रिपोर्टें आदिवासियों पर होने वाले बर्बर अत्याचार का पर्दाफाश करती हैं। सलवा जुडूम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का भी सार यही था कि आदिवासी भूमि में दबे खजाने को लूटने और कॉर्पोरेट मुनाफे के लिए ही यह सारा प्रपंच रचा गया है। चूंकि ये कुकृत्य भाजपा सरकार की सहमति से, उसकी जानकारी और मौखिक निर्देश से किये गए थे, संघ और भाजपा को अपनी इन हरकतों के लिए आदिवासियों से माफी मांगनी चाहिए।

माकपा नेता ने कहा कि राज्य की सत्ता में कांग्रेस के आने के बाद भी बस्तर में आदिवासियों पर हो रहे बर्बर अत्याचार में कोई कमी नहीं आई है। आज भी हजारों निर्दोष आदिवासी जेलों में सड़ रहे है और गांवों में उन्हें फर्जी मुठभेड़ों में मारा जा रहा है और उनकी मां-बेटियों को बलात्कार का शिकार बनाया जा रहा है। दुर्भाग्य की बात है कि पिछली भाजपा सरकार की तरह वर्तमान कांग्रेस सरकार भी इन अत्याचारों के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है। बल्कि भाजपा राज के कुख्यात बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी व अन्य पुलिस अधिकारियों को बचाने व उनका पुनर्वास करने की ही कांग्रेस सरकार ने कोशिश की है।

माकपा ने मांग की है कि राज्य में नक्सली मामलों में गिरफ्तार सभी लोगों को तुरंत रिहा किया जाए, आदिवासी अत्याचारों के लिए विभिन्न आयोगों द्वारा जिम्मेदार ठहराए गए पुलिस अधिकारियों पर मुकदमा कायम कर उन्हें उल्लेखनीय सजा दी जाए तथा इस मामले को नजीर मानते हुए नक्सलवाद के नाम पर पुलिस प्रताड़ना के शिकार सभी लोगों को व न्यायालयों से बरी सभी आरोपियों को  एक-एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।

छत्तीसगढ़ सरकार फर्ज़ी FIR के शिकार छह मानवाधिकारवादियों को एक-एक लाख मुआवज़ा दे-NHRC

विज्ञप्ति पर आधारित

First Published on:
Exit mobile version