किसानों को जबरन हटाया तो पीएम के दरवाज़े पर मनाएंगे दिवाली: गुरनाम सिंह चढ़ूनी 

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने एक वीडियो के ज़रिए सरकार को चेतावनी दी है कि अगर किसानों को सड़कों से हटाने की कोशिश की गई तो इस बार दिवाली प्रधानमंत्री के दरवाज़े के बाहर मनाई जाएगी।

रात के समय भी दिल्ली कूच करना पड़ सकता है..

संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा है कि अगर जबरन सड़कें खाली करवाने की कोशिश की गई तो सारे किसान आंदोलन के लिए दिल्ली रवाना हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों से भी कहा गया है वह हर वक्त बिल्कुल तैयार रहें। किसी भी वक्त संदेश आ सकता है यहां तक कि रात के समय भी दिल्ली कूच करना पड़ सकता है।

राकेश टिकैत ने भी सरकार को चेताया..

बता दें कि राकेश टिकैत ने भी सरकार को ट्वीट के माध्यम से चेताया है कि केंद्र के पास केवल 26 नवंबर तक का समय है। उसके बाद 27 नवंबर से किसान गांवों से ट्रैक्टरों से दिल्ली के चारों तरफ आंदोलन स्थलों पर बॉर्डर पर पहुंचे कर आंदोलन को मज़बूत करेंगे।

First Published on:
Exit mobile version