भारतीय ज़मीन पर चीन का क़ब्ज़ा है! झूठ नहीं बोलूँगा चाहे राजनीतिक भविष्य डूब जाये-राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर भारत चीन विवाद को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अपने वीडियो सीरीज ‘ट्रूथ विद राहुल गांधी’ की अगली कड़ी में चौथा वीडियो संदेश जारी किया है। राहुल गांधी ने कहा कि चीनियों ने भारतीय जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस सच्चाई को छिपाना और उन्हें इसे लेने की अनुमति देना राष्ट्र-विरोधी है, और इसे लोगों के ध्यान में लाना देशभक्ति है।

राहुल गांधी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि एक भारतीय के रूप में मेरी पहली प्राथमिकता देश और देश की जनता है। अब, यह एकदम साफ है कि चीनी हमारी सीमा में घुस आए हैं। यह बात मुझे परेशान करती है। इससे मेरा खून खौलने लगता है। कैसे दूसरा देश हमारे इलाके में घुस आया? अगर आप चाहते हैं कि मैं झूठ बोलूं कि चीनी इस देश में नहीं घुसे हैं। मैं झूठ नहीं बोलने वाला। स्पष्ट कर दूं कि मैं ऐसा नहीं करने वाला। मैं चिंता नहीं करता, चाहे मेरा पूरा भविष्य डूब जाए लेकिन मैं झूठ नहीं बोल सकता।

राहुल गांधी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि “एक भारतीय होने के नाते मेरी पहली प्राथमिकता देश और इसकी जनता है। कुछ लोग प्रश्न करते हैं कि- उन लोगों के बारे में आपका क्या ख्याल है जो कहते हैं कि प्रधानमंत्री से चीन पर आपके सवाल, भारत को कमजोर कर रहे हैं? अब, यह एकदम साफ है कि चीनी हमारे इलाके में घुस गए हैं। यह बात मुझे परेशान करती है। इससे मेरा खून खौलने लगता है कि कैसे एक दूसरा देश हमारे इलाके में घुस आया? अब आप एक राजनितिज्ञ के तौर पर चाहते हैं मैं चुप रहूं और अपने लोगों से झूठ बोलूं। जबकि मैं निश्चित रूप से जान गया हूं, मैंने उपग्रह की तस्वीरें देखी हैं, मैंने पूर्व सैन्यकर्मियों से बात की है। अगर आप चाहते हैं कि मैं झूठ बोलूं कि चीनी इस देश में नहीं घुसे हैं। मैं झूठ नहीं बोलने वाला। स्पष्ट कर दूं कि मैं ऐसा नहीं करने वाला। मैं चिंता नहीं करता, चाहे मेरा पूरा भविष्य डूब जाए लेकिन मैं झूठ नहीं बोल सकता”।

राहुल गांधी ने कहा कि “मैं सोचता हूं, वो लोग जो चीनियों के हमारे देश में घुसने के बारे में झूठ बोल रहे हैं, वही लोग राष्ट्रवादी नहीं हैं। मेरे ख्याल में, जो लोग झूठ बोल रहे हैं और कह रहे हैं चीनी भारत में नहीं घुसे हैं, वो ऐसे लोग हैं जो देशभक्त नहीं हैं। इसलिए स्पष्ट कहूं, मैं चिंता नहीं करता, यदि इसका राजनीतिक मूल्य भी चुकाना पड़े। मैं चिंता नहीं करता, चाहे मेरा राजनीतिक जीवन पूरी तरह खत्म हो जाए, जहां तक भारतीय क्षेत्र का संबंध है, मैं केवल सच बोलूंगा”।


 

First Published on:
Exit mobile version