लखनऊ, 15 जुलाई 2021. .उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सवाल किया है कि आखिर क्यों समाजवादी पार्टी आज़म खान को अपनी होर्डिंग में जगह नही देती है, अखिलेश यादव का ये मुस्लिम प्रेम सिर्फ वोट लेने तक ही क्यों रहता है। जब एक तरह आज़म पर योगी सरकार अपना शिकंजा कसती जा रही है तो क्यों अखिलेश यादव ने राजनैतिक चुप्पी बना रखी है !
शाहनवाज आलम ने अखिलेश यादव पर मुसलमानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार के उत्पीड़न समाजवादी सरकार में मुसलमानों पर किये गए उसे मुसलमान भूला नहीं है।
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि आज़म खान को योगी सरकार साज़िश के तहत फ़साने का काम कर रही है और उन्हें अस्वस्थ अवस्था मे भी पुनः सीतापुर जेल में भेज देना मानवीय सम्वेदनाओं के विरुद्ध है। शाहनवाज आलम ने सवाल किया कि क्यों अखिलेश यादव आज़म खान के मामलों में चुप्पी साध कर बीजेपी का साथ देने का काम कर रहे हैं।
शाहनवाज़ आलम ने अपने बयान में कहा कि जिस आज़म खान ने अपनी पूरी ज़िंदगी सपा को दे दी आज उसी के मुख्यालय पर बकरीद के अवसर पर लगे होर्डिंगों से भी उनका फोटो गायब होना मुसलमानों का अपमान है। मुसलमानों को समझना चाहिए कि जो अखिलेश यादव आज़म खान के नहीं हुए वो आम मुसलमानों की क्या होंग।
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अखिलेश यादव को अब मुसलमानों से चिढ़ होने लगी है। इसीलिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की सालगिरह पर ट्वीट करते हुए वो मुस्लिम शब्द से बचते हुए सिर्फ़ अलीगढ़ यूनिवर्सिटी लिखते हैं।
अंत मे शाहनवाज आलम ने कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी की तारीफ करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा अल्पसंख्यक समुदाय पर होने वाले ज़ुल्म का विरोध किया है।
द्वारा जारी
शाहनवाज़ आलम
चेयरमैन, अल्पसंख्यक विभाग
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी