गोगोई को क्‍लीन चिट का विरोध कर रही महिलाएं हिरासत में, पत्रकारों को भी थाने ले जाया गया

सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश रंजन गोगोई पर यौन उत्‍पीड़न के आरोप के मामले की जांच कर रही आंतरिक समिति द्वारा उनहें सोमवार को क्‍लीन चिट दिए जाने के खिलाफ आज सुबह विरोध प्रदर्शन कर रहे वकीलों, महिला कार्यकर्ताओं और एक्टिविस्‍टों को हिरासत में ले लिया गया है।

प्रदर्शन कवर करने गए पत्रकारों को भी हिरासत में लिया गया है। न्‍यूज़लॉन्‍ड्री के रिपोर्टर गौरव ने ट्वीट कर के लिखा है:

https://twitter.com/pencilpusher24/status/1125638372771487745

मौके से एक वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता ने मीडियाविजिल को बताया कि सबको पुलिस वैन में बैठाकर मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया है। हिरासत में ली गई 56 महिलाएं हैं और चार पुरुष रिपोर्टर। सुप्रीम कोर्ट के आसपास के इलाके में धारा 144 लगा दी गई है।

कुछ प्रदर्शनकारी महिलाओं के साथ बदसलूकी की भी बात आ रही है।

First Published on:
Exit mobile version