आरोग्य सेतु पर सवाल करने वाले हैकर का ट्विटर अकाउंट हैक करने की कोशिश

एक दिन पहले ही ट्विटर पर एथिकल हैकर इलियट एल्डरसन ने सार्वजनिक किया था कि भारत सरकार के आरोग्य सेतु एप में तमाम सुरक्षा ख़ामियां हैं और गुरुवार अल-सुबह उनका ट्विटर अकाउंट हैक करने की कोशिश की ख़बर है। एल्डरसन ने एक ट्वीट कर के स्नैपशॉट जारी किया है, जिसमें उनके ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड बदलने की कोशिश की सूचना है।

एल्डरसन ने मंगलवार की रात को आरोग्य सेतु के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को मेंशन करते हुए ट्वीट किया था कि आरोग्य सेतु पर वह सरकार की मदद करना चाहेंगे। उसके बाद सरकार की ओर से उनको संपर्क भी किया गया लेकिन उनकी जताई गई चिंताओं को लेकर सरकार का रुख ये था कि इसमें कोई चिंता की बात नहीं है। इसके बाद इलियट ने आरोग्य सेतु की कमियों, डेटा सुरक्षा को लेकर एप्लिकेशन के कमज़ोर होने का ट्विटर पर खुलासा शुरु कर दिया था।

 

इस ख़बर की और जानकारी के लिए पढ़ें.. 

आरोग्य सेतु एप- ट्विटर पर हैकर ने उड़ाई सरकार की नींद, क्या आपको नींद आ रही है?

First Published on:
Exit mobile version