सोनभद्र में मारे गए आदिवासियों लोगों के परिजनों से मिलने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ़्तारी के बाद अब यूपी पुलिस ने शनिवार शनिवार को सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने जा रहे तृणमूल कांग्रेस के सांसदों डेरेक ओ ब्रॉयन, सुनील मंडल,अबीरंजन बिस्वास को हिरासत में ले लिया. वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्हें पुलिस ने तीनों को रोक लिया. जिसके बाद से तीनों नेता एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए.
2 hours since Trinamool Parliamentary delegation started sitting in dharna off Varanasi Airport tarmac. No signs of DM. UP police have "restrained" us from leaving this area. Tribals massacred over land rights#SonbhadraMassacre pic.twitter.com/iuQmnOHaOm
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 20, 2019
एडीएम प्रशासन, एसपीआरए, सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर एयरपोर्ट पहुंचे और टीएमसी सांसदों से बात की.
Video message from Trinamool delegation who have been detained/arrested (they still haven’t been told why!) at Varanasi airport tarmac. They were on their way to meet the injured in hospital and meet & give confidence to the grieving families in #Sonbhadra
Watch>> pic.twitter.com/1cSjPfZ7cT— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 20, 2019
डेरेक ओ ब्रायन का कहा है कि एडीएम और एसपी ने हमें बताया कि हमें हिरासत में लिया जा रहा है क्योंकि यहां धारा 144 लागू है. लेकिन हमने उन्हें कहा कि हम तीन लोग हैं और धारा 144 लागू होने की सूरत में पांच या पांच से ज्यादा लोग अगर साथ जाएं तभी उसका उल्लंघन माना जाता है. लेकिन हम तो सिर्फ हैं.
Visuals of Trinamool delegation at Varanasi airport. Restrained without any reason. From 9.45 this morning they are sitting on dharna just off the tarmac. Delegation have not been allowed to visit hospital or proceed to #SonbhadraMassacre pic.twitter.com/W50jfo5Bnz
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 20, 2019
जिलाधिकारी की अनुमति के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के दल ने आज बीएचयू के ट्रोमा सेंटर में जाकर घायलों के परिजनों से मुलाकात की और सोनभद्र जाने से रोकने पर एयरपोर्ट पर धरना जारी रखने की घोषणा की है.
#Update 3 pm Trinamool MPs deleg met senior medical team at trauma centre. Met families of those injured in #SonbhadraMassacre 4 young men/ 2 women. 1 lady critical with skull injuries. UP govt has denied us permission to visit village. Dharna will continue at Varanasi airport
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 20, 2019
गौरतलब है कि इसके पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को शुक्रवार को मिर्जापुर की नरायनपुर पुलिस चौकी के सामने हिरासत में ले लिया गया था. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी सोनभद्र जाने से रोक दिया गया था.