बिहार के मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षक संजय कुमार को भीड़ द्वारा पीटे जाने की निंदा करते हुए देश भर से करीब दो सौ शिक्षकों और विद्वानों ने एक निंदा वक्तव्य जारी किया है।
बययान में कहा गया है कि इधर बीच अपनी राजनीतिक विचारधारा के कारण शिक्षकों पर हमले बढ़े हैं। खासकर समाजशास्त्र जैसे विषयों के शिक्षकों को सामाजिक परिघटनाओं के साथ जुड़े रह कर उस पर अपनी टिप्पणी करनी होती है इसीलिए सामाजिक विज्ञानियों पर हमले ज्यादा हो रहे हैं।
बयान में उन मीडिया रिपोर्टों का हवाला दिया गया है जिसमें इस हमले में विश्वविद्यालय के कुलपति की संलिप्तता की भी बात सामने आई है। बयान पर दस्तखत करने वाले शिक्षकों ने मांग की है कि बिहार की सरकार इस घटना की जांच करे और पीडि़त को सभी किस्म की मदद मुहैया करवाए।
बयान में देश भर के शिक्षकों, छात्रों और नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने परिसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और यह तय करें कि परिसरों के भीतर मुक्त विमर्श का माहौल कायम रहे।
Condemnation Mob Attack Sanjay Kumar