राजद्रोह के मामले में शरजील इमाम बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार

बिहार के जहानाबाद से शरजील को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस ने मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया. शरजील के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप है.

शरजील की गिरफ्तार के बाद उसके वकील ने कहा है कि शरजील ने पहले सरेंडर किया है, फिर उसे गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फेंस करके कहा कि शरजील ने सरेंडर नहीं किया, उसे गिरफ्तार किया गया है.

ख़बरों के मुताबिक, शरजील को दिल्ली, बिहार, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और उत्तर प्रदेश पुलिस तलाश रही थी. उसके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज है.

शरजील की गिरफ़्तारी पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि शरजील ने कन्हैया कुमार से भी ज्यादा खतरनाक भाषण दिया है. जेल जायेगा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किसी को भी ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जो देशहित में न हों, आरोप और गिरफ़्तारी अदालत फैसला करेगी.


 

First Published on:
Exit mobile version