नागरिकता संशोधन कानून, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ पिछले 36 दिन से दिल्ली के शाहीन बाग में धरने पर बैठी महिलाओं ने बीजेपी आईटी सेल हेड अमित मालवीय को एक करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा है. मालवीय ने एक वीडियो शेयर महिलाओं पर 500 रुपए लेकर प्रदर्शन में शामिल होने के आरोप लगाए थे.
#ShaheenBagh 's protestors send BJP IT Cell Head, @amitmalviya , a Rs 1 Cr defamation notice for casting aspersions on the protests through false allegations pic.twitter.com/Dcuc3edjxm
— Live Law (@LiveLawIndia) January 21, 2020
नोटिस में मालवीय से माफ़ी मांगने और 1 करोड़ रुपये हर्जाने के रूप में देने की मांग की गई है. यह नोटिस एडवोकेट महमूद पारचा के ऑफ़िस की ओर से भेजा गया है.
शाहीन बाग़ में नागरिकता संशोधन क़ानून, नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजंस (एनआरसी) के ख़िलाफ़ चल रहे धरने को एक महीने से ज़्यादा का वक्त हो गया है. कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कहा गया था कि आंदोलन में बैठी महिलाएं 500 रुपये लेकर धरने पर बैठ रही हैं.