हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी के आरोप में पत्रकारों की गिरफ़्तारी के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर ब्रिटेन में रहने वाली रैप गायिका हार्ड कौर के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है.
Sedition charges against Hard Kaur for comments on Bhagwat, Yogi
Read @ANI Story| https://t.co/qI7SXg11gh pic.twitter.com/dKml1nvUnp
— ANI Digital (@ani_digital) June 20, 2019
बनारस निवासी भाजपा नेता शशांक शेखर की शिकायत पर कैन्ट पुलिस स्टेशन में हार्ड कौर उर्फ तरण कौर ढिल्लों के खिलाफ आइपीसी की धारा 124ए (राजद्रोह), 153ए, 500, 505 और आईटी एक्ट 66 के अधीन मुकदमा दर्ज किया है. गौरतलब है कि आइटी कानून की धारा 66 को सुप्रीम कोर्ट बहुत पहले समाप्त कर चुकी है.
FIR registered under sections 124A (Sedition), 153A, 500 ,505 of the Indian Penal Code and 66 IT Act against singer Hard Kaur for her comments against Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath and RSS Chief Mohan Bhagwat. https://t.co/3XABzwKOJ6
— ANI (@ANI) June 20, 2019
ब्रिटेन में रहने वाली और बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुकी पंजाबी सिंगर हार्ड कौर ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर शेयर करते हुए उनके खिलाफ टिप्पणी की थी.
हार्ड कौर ने 17 जून को अपने फेसबुक पेज पर मोहन भागवत के खिलाफ भी टिप्पणी की थी. अगले दिन 18 जून को हार्ड कौर ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया.
तरन कौर ढिल्लों उत्तर प्रदेश के कानपुर में पैदा हुई थीं। चौरासी के सिख विरोधी दंगों में पिता के मारे जाने के बाद उन्होंने यूपी छोड़ दिया और पंजाब चली आईं। ब्रिटेन गए हुए उन्हें कोई ढाई दशक से ज्यादा हो रहे हैं।