आज अयोध्या के भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई रखी गई है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संवैधानिक खंडपीठ मामले की सुनवाई करेगी। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट गर्मी की छुट्टी पर चली जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट में आज कामकाज का आखिरी दिन है और लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के लिए प्रचार का भी आखिरी दिन है। सुबह साढ़े दस बजे अयोध्या भूमि विवाद पर सुनवाई होना तय हुई है।
आज ही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को यौन उत्पीड़न के मामले में क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ मंडी हाउस से सुप्रीम कोर्ट तक महिला संगठनों और अधिवक्ताओं का विरोध मार्च भी रखा गया है। इस मामले में बीते तीन दिनों से लगातार दिल्ली में प्रदर्शन हो रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट के आसपास के इलाके में मंगलवार को धारा 114 लगा दी गई थी।