मोदी सरकार ने विज्ञापन पर ख़र्च किए 43 अरब, 43 करोड़, 26 लाख !

 

मोदी सरकार ने विज्ञापन पर खर्च के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक बीते चार साल में केंद्र सरकार ने विज्ञापनों पर 43 अरब 43 करोड़ 26 लाख रुपये खर्च किए। मुंबई के आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने इस सिलसिले में जानकारी माँगी थी।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की एजेंसी ब्यूरो ऑफ आउटरिच कम्युनिकेशन ने इसके जवाब में जानकारी दी कि मोदी सरकार ने 2014 में सत्ता में आने से लेकर अब तक   अपने कार्यक्रमों के प्रचार के लिए विभिन्न मीडिया मंचों का इस्तेमाल किया और विज्ञापन पर 4,343.26 करोड़ रूपये खर्च किए. इसमें प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के अलावा आउटडोर प्रचार पर कियाग गया खर्च भी शामिल है। एजेंसी के वित्तीय सलाहकार तपन सूत्रधार ने इस खर्च का ब्योरा दिया है।

जानकारी के मुताबिक 1 जून 2014 से 7 दिसंबर 2017 के बीच प्रिंट मीडिया में विज्ञापनों पर 1732.15 करोड़ रूपए खर्च किए गए जबकि इलेक्ट्रोनिक मीडिया में 1 जून 2014 से 31 मार्च 2018 के बीच 2079.87 करोड़ रूपए खर्च किए गए। जून 2014 से जनवरी 2018 के बीच आउटडोर विज्ञापनों पर 531.24 करोड़ रूपए खर्च किए गए।

 



 

First Published on:
Exit mobile version