केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिल्ली की एक कार्यक्रम में ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ को सज़ा दिए जाने की बात कहे जाने के बाद गृह मंत्रालय के केन्द्रीय जन सूचना अधिकारी से ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ की जानकारी मांगी गई है. साकेत गोखले नामक व्यक्ति ने आरटीआइ देकर ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के संबंध में जानकारी मांगी है. गोखले ने सूचना अधिकारी से इस विषय पर चार जानकारी मांगी है.
Amit Shah said in a rally today that the "tukde-tukde" gang of Delhi needs to be punished.
Frankly, with all these constant references by the country's Home Minister, we at least deserve to know who this "gang" is.
So I've filed an RTI with the MHA requesting this info.
(1/2) pic.twitter.com/jNgUrrEted
— Saket Gokhale (@SaketGokhale) December 26, 2019
In my RTI I've asked:
A. How has the "tukde-tukde" gang been identified
B. Is there an SOP for dealing with it
C. Whether the Minister's remarks are based on police/agency inputs
D. Under what law is he going to "punish" them
I'll pursue this as long as it takes.
(2/2)
— Saket Gokhale (@SaketGokhale) December 26, 2019
आरटीआइ पत्र में साकेत गोखले लिखा है – केन्द्रीय गृहमंत्री ने वृहस्पतिवार, 26 दिसम्बर को दिल्ली की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि’ टुकड़े-टुकड़े गैंग को सबक सिखाते हुए सज़ा देने की जरूरत है, ऐसे में निम्न जानकारियों का खुलासा करें:
1. मंत्री महोदय द्वारा चिन्हित ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग की परिभाषा और उनके किस आधार पर उनकी पहचान हो सकती है?
2. क्या मंत्री द्वारा बताये गये टुकड़े-टुकड़े गैंग को किसी आधिकारिक मंत्रालय या क़ानूनी एजेंसी द्वारा चिन्हित किये जाने के आधार पर उल्लेख किया गया है ?
3. क्या केन्द्रीय मंत्री के पास इस गैंग के नेताओं की सूचि है जिसके आधार पर उन्होंने इसका जिक्र किया?
4. कृपया यह भी बताये कि IPC की किन धाराओं के तहत इस गैंग के सदस्यों को क्या सजाएं दिए जाने पर गृह मंत्रालय सोच रही है?
बता दें, गृहमंत्री से पहले प्रधानमंत्री मोदी भी अपने भाषणों में ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ शब्द का प्रयोग कर चुके हैं.
Amit Shah accused the Opposition of creating confusion over the #CAA, stating that “it’s time to teach Delhi’s tukde-tukde gang a lesson and the people should do it.”
Read more: https://t.co/66kpQ1iPcS pic.twitter.com/4Xhudfr2gB— The Quint (@TheQuint) December 26, 2019
अब देखना है कि केन्द्रीय सूचना अधिकारी के पास इस बारे में क्या जानकारी है.