RSS ने ट्विटर पर किया खंडन, नहीं लिखी सुरेश सोनी ने अमित शाह को कोई चिट्ठी

मीडियाविजिल पर गुरुवार सुबह संघ के सहसरकार्यवाह सुरेश सोनी की भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह को लिखी एक चिट्ठी के संबंध में खबर प्रकाशित हुई थी जिसमें भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर की उम्‍मीदवारी वापस लेने की मांग की गई थी।

यह चिट्ठी फर्जी निकली है।

आरएसएस के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार ने ट्वीट कर के इस पत्र के फर्जी होने की ओर ध्‍यान आकर्षित किया है

मीडियाविजिल तथ्‍यों के प्रति सचेत है। अगर पाठकों को कोई भी खबर तथ्‍यों से परे या गलत तथ्‍य वाली लगती है तो वे तुरंत संपर्क करें, खबर को दुरुस्‍त किया जाएगा। मीडियाविजिल फर्जी पत्र को प्रकाशित करने के लिए अपने पाठकों से खेद प्रकट करता है।

 

First Published on:
Exit mobile version