‘MSP लूट कैलकुलेटर’: मक्का किसानों से 15 दिन में 71 करोड़ की लूट!

‘MSP लूट केलकुलेटर’ के अनुसार सरकार ने मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी 1850 रुपये निर्धारित किया था। लेकिन देश के सभी मंडियों में किसान को औसतन 1465 रुपये ही मिल पाए। यानी कि किसान को प्रति क्विंटल सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम से भी कम बेचने के कारण 385 रुपये का घाटा सहना पड़ा।

‘जय किसान आंदोलन’ द्वारा लॉन्च किये गए ‘MSP लूट कैलकुलेटर’ ने मक्का की फसल में किसानों से हो रही लूट का खुलासा किया है। एक मार्च से 15 मार्च के बीच यानी पिछले 15 दिनों में मक्का की फसल में किसानों से 71 करोड़ की लूट हुई है। पिछले 15 दिनों में सबसे ज्यादा नुकसान मध्यप्रदेश के किसानों को हुआ है। मध्य प्रदेश के किसानों को 30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

‘MSP लूट केलकुलेटर’ के अनुसार सरकार ने मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी 1850 रुपये निर्धारित किया था। लेकिन देश के सभी मंडियों में किसान को औसतन 1465 रुपये ही मिल पाए। यानी कि किसान को प्रति क्विंटल सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम से भी कम बेचने के कारण 385 रुपये का घाटा सहना पड़ा।

1 मार्च से 15 मार्च के बीच किसान को मक्का एमएसपी से नीचे बेचने की वजह से 71 करोड रुपए का घाटा हुआ। अगर यही बाजार भाव चलता रहा और सरकार ने कोई दखल न दी तो केवल मक्के की फसल में इस साल किसान की 498 करोड रुपए की लूट होगी।

‘MSP लूट केलकुलेटर’ के अनुसार मक्का उत्पादन वाले मुख्य प्रदेशों में मध्य प्रदेश के किसान की स्थिति सबसे बुरी थी क्योंकि उसे औसतन केवल 1285 रुपये ही मिल पाए यानी मध्य प्रदेश के मक्का उत्पादक किसान को 566 रुपये प्रति क्विंटल की लूट सहनी पड़ी। इन 15 दिनों में मध्य प्रदेश के मक्का उत्पादक किसान की कुल 30 करोड़ रुपये की लूट हुई जबकि तेलंगना और राजस्थान के किसान कि 8 करोड़ और 10 करोड़ की लूट हुई। (पूरी सूचना संलग्न तालिका में है)

First Published on:
Exit mobile version