दिल्ली में सोमवार की सुबह मौजपुर में नागरिकता संशाेधन विरोधी कानून के विरोध स्थल से भड़की हिंसा ने देर शाम तक समूची उत्तर पूर्वी दिल्ली को चपेट में ले लिया। हालात बेकाबू हो गए हैं। जगह-जगह सीएए विरोधी और समर्थक आपस में भिड़ रहे हैं। ख़बर लिखे जाने तक तीन लोगों के मारे जाने की सूचना है जिनमें एक व्यक्ति दिल्ली पुलिस का सिपाही रतन लाल है। प्रदर्शनों की आशंका में पुलिस मुख्यालय के क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गयी है।
Some incidents of violence and arson have been reported in the areas of North East District, particularly in the areas of Maujpur, Kardampuri, Chand Bagh and Dayalpur. It is appealed to the people of Delhi and particularly to the North East District to maintain peace and harmony.
— Delhi Police (@DelhiPolice) February 24, 2020
दिन में जाफ़राबाद में एक युवक को पिस्तौल लहराते देखा गया था जिसने पुलिस पर फायरिंग की। उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान शाहरुख के रूप में की गयी है। इस बीच भीड़ ने कुछ दुकानों को अलग अलग इलाकों में आग लगायी है और लोगों को मारा पीटा गया है।
Delhi Police: The man in a red t-shirt who opened fire at police during violence in North East #Delhi today has been identified as Shahrukh. pic.twitter.com/xeoI7KpBPh
— ANI (@ANI) February 24, 2020
रायटर्स के फोटोग्राफर की खी़ंचीं दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें भीड़ एक शख्स को घेरकर मारती दिख रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिपाही की मौत पर दुख जताया है और लिखा है कि उन्होंने और फोर्स भेजने के लिए लेफ्टिनेंट गवर्नर से कहा है।
मैंने अभी LG साहिब से बात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि और पुलिस फ़ोर्स भेजी जा रही है। किसी के भी द्वारा हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरी सभी लोगों से विनती है कि कृपया शांति बनाए रखें। हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलेगा। https://t.co/d3biQqr13X
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 24, 2020
पुलिस हेड कोंस्टेबल की मौत बेहद दुःखदायी है। वो भी हम सब में से एक थे।
कृपया हिंसा त्याग दीजिए। इस से किसी का फ़ायदा नहीं। शांति से ही सभी समस्याओं का हल निकलेगा
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 24, 2020
इस बीच देश के गृहमंत्री अमित शाह की ओर से कुछ बयान देखने को नहीं मिला है। वे प्रधानमंत्री के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति के अभिवादन में व्यस्त रहे, हालांकि उनके मातहत आने वाली दिल्ली पुलिस देर रात तक गिरफ्तारियां करती रही। देर शाम संसद मार्ग थाने से स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव सहित दो दर्जन को गिरफ्तार किया गया।
अभी सीलमपुर जाफराबाद में प्रो अपूर्वानंद और मैंने आंदोलनकारियों से अपील की कि वो सड़क खोल दें, वापिस अपने धरने स्थल पर आ जाएं ताकि किसी हिंसा या दंगे की साज़िश को नाकामयाब किया जा सके।
हमारा नारा होना चाहिए: हमला चाहे जैसा भी हो, हाथ हमारा नहीं उठेगा! https://t.co/ya2PWseTLv— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) February 24, 2020
बंगला साहिब और आइटीओ से भी गिरफ्तारियों की ख़बर है।
फिलहाल हिंसा पूर्वी दिल्ली तक फैल चुकी है। भजनपुरा से लेकर चांद बाग और ज़ाफराबाद आदि इलाकों में भारी तनाव है। खबर विस्तार से मंगलवार को अपडेट की जाएगी।