संजय कुमार सिंह
एक अक्तूबर से लागू होने वाली इस योजना के लिए राज्य सरकार ने बाकायदा निजी कंपनी सर्वश्री रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से करार किया है और कर्मचारियों के लिए एक साल के बीमा का प्रीमियम है 8770 रुपए। यह प्रति कर्मचारी परिवार छह लाख रुपए के लिए होगा। इसका नवीकरण कराया जा सकता है।
एक तरफ तो जम्मू और कश्मीर सरकार अपने कर्मचारियों को सरकारी बीमा कंपनियों को छोड़कर निजी बीमा कंपनी से पॉलिसी लेने के लिए मजबूर कर रही है दूसरी ओर, ऐसा भी नहीं है कि कंपनी बेदाग है। इंडियन एक्सप्रेस में 13 अक्तूबर 14 की एक खबर का शीर्षक है, सीबीआई ने रिलायंस इंश्योरेंस के खिलाफ जांच शुरू की। इकनोमिक टाइम्स की एक खबर बताती 12 अप्रैल 2015 की एक खबर के मुताबिक बीमित को सीधे भुगतान नहीं करने के मामले में बीमा नियामक आईआरडीएआई कंपनी पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगा चुका है।
ओनली विमल !! नहीं, नहीं अब रिलायंस!
लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं।