भारत और पाकिस्‍तान ने सुलझाया कच्‍छ के रण का सीमा विवाद

भारत और पाकिस्‍तान ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से कच्‍छ के रण की सीमा से जुड़ा विवाद सुलझा लिया। दोनों पक्षों ने उन मानचित्रों पर दस्‍तखत कर दिया जिसे पिछले साल अंतरराष्‍ट्रीय ट्रिब्‍यूनल ने तय किया था।

इस सिलसिले में भारत के विदेश मामलों के सचिव केवल सिंह और उनके पाकिस्‍तानी समकक्ष सैयद मोहम्‍मद यूसुफ़ को करीब 1500 मानचित्रों और दस्‍तावेज़ों पर दस्‍तखत करने हैं। इस काम में एक और दिन लग सकता है।

गुरुवार को इस समझौते को पूरा करने के लिए इस्‍लामाबाद में रखे गए औपचारिक समारोह में कई राजनयिक और पत्रकार मौजूद रहे। आरंभ में दोनों पक्षों ने 15 मानचित्रों पर दस्‍तखत किए और विवाद निपटारे का एलान किया। सप्‍ताहांत तक क्षेत्रों का हस्‍तांतरण पूरा हो जाएगा।

(रायटर/यूएनआइ)

First Published on:
Exit mobile version