ब्लैक फंगस की दवा की कमी पर भड़के राहुल, कहा- पीएम बजवायेंगे ताली-थाली!

कोविड-19 को लेकर भारत सरकार को शुरू से चेताते आ रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अब ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को लेकर भी सरकार के रवैये पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्विटर पर कोरोना की पहली लहर के दौरान पीएम मोदी के ताली-थाली बजवाने की भी याद दिलाते हुए तगड़ा तंज़ किया है।

राहुल गाँधी ने कहा कि ब्लैक फंगस को महामारी कानून के तहत आने वाली बीमारियों में शामिल किया जाये और सभी केस रिपोर्ट किये जायें।

ग़ौरतलब है कि कोरोना के साथ ब्लैक फंगस की बीमारी यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर कहर ढा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि दूषित आक्सीजन और गंदे पाने के इस्तेमाल से इसका ख़तरा बढ़ा है।

 

First Published on:
Exit mobile version