कोरोना की घातक होती दूसरी लहर के बीच सबको वैक्सीनी देने से इंकार करने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर तीखी हमला बोला है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी और महासचिव प्रियंका गाँधी ने तुरंत सबके लिए टीका की व्यवस्था करने की माँग की है।
ग़ौरतलब है कि मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में सबको टीका देने की ज़रूरत से इंकार किया था। उन्होंने कहा था कि टीकाकरण का मकसद लोगों को मरने से बचाना है, इस लिहाज़ से जो ज़्यादा खतरे में हैं, फिलहाल उन्हें ही टीका लगेगा।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने इस पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ‘जरूरत और चाहत के बारे में बहस हास्यास्पद है.हर भारतीय सुरक्षित जीवन जीने के अवसर का हकदार है।’
It’s ridiculous to debate needs & wants.
Every Indian deserves the chance to a safe life. #CovidVaccine
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 7, 2021
उधर, पार्टी महासचिव प्रियंका गाँधी ने भी ट्विटर पर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने याद दिलाया कि चुनावी घोषणापत्र में सबको मुफ्त टीका लगाने की घोषणा की जा सकती है तो फिर सबको टीका क्यों नहीं लगाया जा रहा है।
अगर चुनावों में घोषणा पत्र में सबके लिए फ्री वैक्सीन की घोषणा की जा सकती है तो ये सही समय है कि सरकार प्राथमिकता से सबके लिए वैक्सीन की व्यवस्था करे।
हमारे देश की जनता के लिए सबसे हितकारी कदम यही है कि सबको वैक्सीन मिले।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 7, 2021
ज़ाहिर है, कोरोना की दूसरी लहर जिस तरीके से समस्या बन गया है, उसने सरकार की प्राथमिकताओं और गंभीरता पर सवाल उठा दिये हैं। ख़ासतौर पर जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कोरोना प्रोटोकॉल को दरकिनार कर हज़ारों की चुनावी रैलियाँ कर रहे हों, तो यह सवाल जायज़ भी हो जाता है