मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को यौन उत्पीड़न के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट की आंतरिक जांच समिति द्वारा दी गई क्लीन चिट के विरोध में सोमवार को कोर्ट के बाहर हुए हंगामे के बाद आज फिर से राजीव चौक पर प्रदर्शन कर रही कुछ महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया है। इनमें ज्यादातर महिला वकील और महिला संगठनों से जुड़ी कार्यकर्ता हैं।
इस बीच ख़बर है कि वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर के एनजीओ लॉयर्स कलेक्टिव के खिलाफ 6 मई को दायर एक आपराधिक याचिका के मामले में इनको नोटिस दिया गया है। इस मामले पर आज सुनवाई होनी है। सुप्रीम कोर्ट की अदालत संख्या 1 में यह केस सूचीबद्ध है।
#SupremeCourt issues notices to Centre, besides sr adv Indira Jaising, Anand Grover & their #NGO Lawyers' Collective. SC seeks status of investigations into an alleged case of FCRA violation by the NGO.
— Utkarsh Anand (@utkarsh_aanand) May 8, 2019
कुछ महीने पहले लॉयर्स कलेक्टिव का विदेशी अनुदान पंजीकरण (एफसीआरए) गृह मंत्रालय ने छह माह के लिए रद्द कर दिया था। उसके बाद इसके खिलाफ उक्त याचिका एमएल शर्मा ने दायर की जिस पर इंदिरा जयसिंह, ग्रोवर और एनजीओ को नोटिस थमाया गया है।