भाजपा के संकल्प पत्र में विपक्ष के वादे: कुछ लिया कांग्रेस से तो कुछ सपा के मुद्दों को अपनाया

भारतीय जनता पार्टी ने आज यूपी चुनाव के लिए अपना ‘संकल्प पत्र’ जारी कर दिया है। भाजपा के संकल्प पत्र 2022 को देखे तो ऐसा लग रहा है की थोड़ा कांग्रेस के घोषणा पत्र से वादा लिया और थोड़ा सपा से। मतलब साफ है कि इधर-उधर से थोड़ा-थोड़ा लेकर अपना नाम दे दिया। भाजपा ने विपक्ष के कई बड़े मुद्दों को अपने संकल्प पत्र के जरिए छीन लिया, जिनके जरिए विपक्ष पार्टियां वोट मांग रही थी।

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कांग्रेस की स्कूटी स्कीम को भी शामिल किया और सपा के किसानों को मुफ्त बिजली देने के वादे को भी। इसके अलावा बीजेपी ने कई बड़े मुद्दे की नकल कर अपने संकल्प पत्र को तैयार कर दिया।

किसानों से जुड़े वादों पर विपक्ष से क्या अपनाया…

 

 

महिलाओं से जुड़े वादों पर विपक्ष से क्या अपनाया…

 

 

 

 

 

युवाओं से जुड़े वादों पर विपक्ष से क्या अपनाया…

 

 

 

यह कुछ वादे है जिन्हें बीजेपी ने हु-ब-हू यह तो कुछ बदलाव करके अपने घोषणा पत्र में उतार दिया है। भाजपा के संकल्प पत्र पर नज़र डालने के बाद ऐसे मालूम होता है की बीजेपी इतनेजार में थी की सब के घोषणा पत्र के बाद ही अपना लाएंगी। ताकि विपक्ष से मुद्दे छीन सकें।

First Published on:
Exit mobile version