कोराेना में वैक्सीन न लगवाने की एक पूरे गांव को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। सहारनपुर के एक गांव में 450 लोगों ने कोविड वैक्सीन का टीका नहीं लगवाया तो उनके बाहर निकलने पर ही रोक लगा दी गई और अब वैक्सीनेशन सार्टिफिकेट दिखाकर ही लोग गांव के बाहर जा सकेंगे।
सहारनपुर के रामपुर मनिहारन के चकवाली गांव को प्रशासन ने सीज कर दिया है। गांव के मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस तैनात कर दी गई है। जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उनके गांव से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। वहीं बाहर निकलने के लिए कोविड टीके का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य है।
डीएम ने दिया आदेश..
चकवाली गांव की आबादी लगभग 8 हजार है। इनमें से 450 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है। बुधवार, 19 जनवरी को SDM संजीव कुमार वैक्सीनेशन की स्थिति जानने के लिए चकवाली गांव पहुंचे थे। जहां उन्हें ये जानकारी मिली। इसके बाद एसडीएम ने ग्रामीणों की इस लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने गांव के मुख्य रास्ते को बैरिकेडिंग लगवाकर सीज करा दिया।