मुंबई के बीवाईएल नायर अस्पताल से गायनोकोलॉजी (स्त्रीरोग) की पढ़ाई करने वाली दूसरे वर्ष की छात्रा पायल तड़वी की आत्महत्या केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से नया मोड़ आ गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसकी गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं. रिपोर्ट में मौत की प्रारंभिक वजह गर्दन पर मिले चोट के निशान बताया गया है. इस मामले को अब मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है.
Dr Payal Tadvi suicide case has been transferred to Mumbai Police's crime branch unit.
— ANI (@ANI) May 30, 2019
तड़वी के परिवार का कहना है कि इसे हत्या के तौर पर देखा जाए.पीड़िता के वकील नितिन सतपुटे का कहना है कि पायल की मौत की परिस्थिति और शरीर पर मिले चोट के निशान से हम यह कह सकते हैं कि यह हत्या का मामला है आत्महत्या का नहीं. इसीलिए पुलिस को इस मामले की जांच हत्या के तौर पर करनी चाहिए.
इस मामले में आरोपी तीन सीनियर महिला डॉक्टर भक्ति मेहेरे, हेमा आहूजा और अंकिता खंडेलवाल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मेहेरे को मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि आहूजा और खंडेलवाल को बुधवार की सुबह पुणे से गिरफ्तार किया गया.बुधवार की सुबह सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 31 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
Payal Tadvi alleged suicide case: All three accused sent to police custody till 31st May. pic.twitter.com/3DJZ6FsVb1
— ANI (@ANI) May 29, 2019
इससे पहले, मंगलवार को तडवी के माता-पिता ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया था. अन्य प्रदर्शनकारी भी उसकी मां आबिदा और मृतका के पति सलमान के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए और तीनों डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
Dr Salman, Payal Tadvi's (who committed suicide on May 22 after facing harassment at the hands of 3 senior doctors) husband: We want govt to intervene, police is not taking any action. It is possible Payal was murdered by the 3 women doctors. #Mumbai pic.twitter.com/oYPt3ki8Cl
— ANI (@ANI) May 28, 2019
मुंबई के बीवाईएल नायर अस्पताल से गायनोकोलॉजी की पढ़ाई करने वाली दूसरे वर्ष की छात्रा पायल तडवी द्वारा जातिवादी टिप्पणियों और अन्य सीनियर्स द्वारा किए जा रहे अन्य तरह के उत्पीड़नों से तंग आकर 22 मई को आत्महत्या करने का मामला सामने आया था.