उत्तर प्रदेश के चंदौली में जलाए गए युवक अब्दुल खालिक की मौत हो गई है. करीब 70 फीसदी जले युवक अब्दुल खालिक को वाराणसी के कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल में रविवार सुबह भर्ती कराया गया था. आज, 30 जुलाई को उसने दम तोड़ दिया. अब्दुल खालिक ने आरोप लगाया था कि उसे कुछ लोगों ने जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए कहा था. नारा न लगाने पर उसे जिंदा जला दिया गया था. यह मामला अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में पहुंच गया है. बनारस स्थित मानवाधिकार संगठन पीवीसीएचआर के अध्यक्ष डॉ. लेनिन रघुवंशी ने NHRC में शिकायत दर्ज़ की है. NHRC ने इसे अपने संज्ञान में लिया है. पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी है.
पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. देर शाम परिजनों ने नगर के सब्जी मंडी के समीप कब्रिस्तान में शव को सुपुर्दे खाक कर दिया.
मौत से पहले अस्पताल में पीड़ित युवक ने कहा था कि उसे चार लोगों ने मिट्टी का तेल डाल कर आग लगाई थी, जिनमें एक का नाम सुनील था. पीड़ित ने पानी में कूद कर अपनी जान बचाई थी. घटना रविवार की है.
चंदौली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह का भी बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस विभिन्न एंगल से इस घटना की जांच कर रही है. सिंह ने नारे वाली बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में किशोर ने नारे को लेकर कुछ नहीं कहा है. इस मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.
जबकि कैमरा में लड़के ने बयान दिया कि जय श्री राम बोलने से मना करने पर उसे आग लगा दी गई. उसने कहा, “मैं दुधारी पुल पर टहल रहा था जब चार लोगों ने मेरा अपहरण कर लिया. उनमें से दो लोगों ने मेरे हाथ बांध दिए और तीसरा व्यक्ति मेरे ऊपर केरोसिन तेल डालने लगा. इसके बाद उन्होंने आग लगा दी और भाग गए.”
हालांकि पुलिस भी लगातर इस मामले पर बयान जारी करती रही. ‘जय श्रीराम’ के नारे की बात को पुलिस ख़ारिज करती रही और इसे मीडिया का भ्रामक बयान कहा था.
थाना सैयदराजा के वार्ड नं-12 लोहिया नगर कस्बा निवासी खालिक अन्सारी नामक युवक द्वारा खुद को आग लगा लेने के सम्बन्ध में #SP_Cdi का वक्तव्य, मीडिया/सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना व खबर के प्रसारण का खण्डन, वास्तविक तथ्य यह है#uppolice @Uppolice @dgpup @adgzonevaranasi @CMOfficeUP pic.twitter.com/eXtiNUkjak
— Chandauli Police (@chandaulipolice) July 29, 2019
घटना के बारे में पुलिस का बयान
इस घटना पर एक चश्मदीद गवाह का बयान
चंदौली पुलिस ने खालिक की मौत के बाद उसकी मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें उसकी मां नारा लगाने की बात से इंकार कर रही हैं. उनका कहना है कि मेरा बेटा चला गया मैं उसके बारे में झूठ नहीं बोलूंगी. उसने घर आकर नारे के बारे में कुछ नहीं बताया.
थाना सैयदराजा के वार्ड नं-12 लोहिया नगर कस्बा निवासी खालिक अन्सारी के साथ हुयी आगजनी के सम्बन्ध में उसकी माँ के द्वारा आज दिये गये वक्तव्य को कृपया देखें और किसी नारे से सम्बन्धित गलत अफवाह/खबर के प्रचार-प्रसार से बचें#uppolice @Uppolice @dgpup @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi pic.twitter.com/aE0qARWfEz
— Chandauli Police (@chandaulipolice) July 30, 2019
सबूत इकठ्ठा करती फारेंसिक टीम
जांच में जुटी पुलिस टीम