कोविड-19 की ताज़ा जानलेवा क़हर से आम लोगों को बचाने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश कमेटियों को कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया है। आज कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गाँधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई जिसमें मोदी सरकार को बुरी तरह नाकाम बताते हुए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जनता की मदद में जुट जाने का आह्वान किया गया।
कार्यसमिति को संबोधित करते हुए सोनिया गाँधी ने कहा कि लगभग 6.5 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन का निर्यात दूसरे देशों में किया गया है। हमारे अपने देश में दुनिया में सबसे अधिक संक्रमण दर को ध्यान में रखते हुए, क्या वैक्सीन के निर्यात को रोककर नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं दी जानी चाहिए? उन्होंने कहा कि विपक्ष के रचनात्मक सुझावों को सुनने के बजाय, केंद्रीय मंत्री उन सुझावों को देने के लिए विपक्ष के नेताओं पर हमला करते हैं। यह “मैं बनाम तुम” वाली बहस बचकानी और पूरी तरह अनावश्यक है।
सोनिया गाँधी ने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से बात की और समय-समय पर संबंधित मंत्री से राहत के लिए अनुरोध किया है। उनमें से कुछ के पास केवल कुछ दिनों की वैक्सीन है, कोई ऑक्सीजन या वेंटिलेटर नहीं है। इस बात पर सरकार की ओर से भयंकर चुप्पी साध ली गयी।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। चिदंबरम ने कहा कि सरकार के पास कोरोना से निपटने के लिए ना तो कोई रणनीति है और नहीं प्लानिंग। बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी, महासचिव प्रियंका गाँधी सहित तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
गौरतलब है कि कांग्रेस शासित राज्यों की ओर से कई बार कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर सवाल उठाए गये हैं। कांग्रेस शासित राज्य पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में टीका मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया था। इस बाबत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखकर कोरोना टीका उपलब्ध कराने की मांग की थी।
India’s first case of COVID-19 was detected on 30-01-20. India’s first vaccine shot was administered on 16-01-21. Between the two dates, and thereafter, there is a saga of tragedy, incompetence and colossal mismanagement.
– Statement after meeting of Congress Working Committee pic.twitter.com/a0d7Od9mQA
— Congress (@INCIndia) April 17, 2021
The Indian National Congress has always believed that fighting the Covid-19 pandemic is a national challenge that should be kept above party politics. We have extended our hands of cooperation right from February-March, 2020.: Congress President, Smt. Sonia Gandhi pic.twitter.com/y50gKXjJL8
— Congress (@INCIndia) April 17, 2021