मध्य प्रदेश में बुधवार, 5 फरवरी को भीड़ ने 6 लोगों पर हमला बोल दिया. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है. घटना मध्यप्रदेश में धार ज़िले के मनावर तहसील के बोरलई गांव की है जहां उन्मादी भीड़ ने 6-7 लोगों पर कथित तौर पर बच्चा चोरी के अफवाह में हमला कर दिया जिसमें एक की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गये.
MP: One dead, six injured after being thrashed by villagers in Borlai village in Dhar's Manawar. SP Aditya Pratap Singh says, "Actually, it's a case of a financial dispute. We have registered a case under sections 302 & 307 of the IPC. Investigation is underway". pic.twitter.com/HNBMkOsKmK
— ANI (@ANI) February 5, 2020
ख़बरों के मुताबिक यह घटना बच्चा चोरी की अफवाह में हुई, किन्तु पुलिस के अनुसार इस घटना के पीछे पैसे का लेनदेन है.
इस मामले में 3 लोगों पर केस दर्ज होने की सूचना है.धार जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक अनुसार, ये पैसे के लेनेदेन का मामला है, दो गाड़ी में 5-6 लोग जिनके यहां ये मजदूर काम करते थे इन्होंने पैसे ले लिये थे एडवांस, मजदूरी नहीं की थी. इसलिये खिरकिया गांव के लोगों ने पहले गांव बुलाया फिर पत्थरबाजी की. जब ये भागे तो बोरलाई गांव के पास इन लोगों को घेर लिया. मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई.धार एसपी का दावा है कि इस घटना में केवल तीन श्रमिक ठेकेदार और उनके 10-15 सहयोगी शामिल थे.
Villagers lynch man, seriously injure his six friends over child-lifting rumours in Madhya Pradesh's Dhar district: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) February 5, 2020
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि उन्होंने धार के पुलिस अधीक्षक से बात की है, कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि वे वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना की जांच करने के लिए कहेंगे. राज्य के गृहमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था मजबूत है!
Bala Bachchan, Madhya Pradesh Home Minister: I have spoken to Superintendent of Police, Dhar. Law will take its own course and no one will be spared. I will direct senior officials to investigate the matter and take action. Law and order situation in the state is strong. https://t.co/Zi4mC4yXEj pic.twitter.com/wrGmgVcRfY
— ANI (@ANI) February 5, 2020
घायल लोग उज्जैन जिले के लिंबा पिपलिया निवासी बताए जा रहे हैं. पीड़ितों के मुताबिक वह उज्जैन से बोरलाई क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को वापस लेने पहुंचे थे. उन्होंने बोरलाई गांव के मजदूरों को अपने यहां काम पर रखा था और इसके लिए मजदूरों को एडवांस पैसा दिया था. लेकिन यह मजदूर एडवांस पैसा लेने के बावजूद न काम करने पहुंचे, न ही लिए हुआ एडवांस पैसा दे रहे थे. जिसके बाद उज्जैन से ये लोग बोरलाई गांव में ग्रामीणों से मिलने आए थे.
#मध्यप्रदेश में तालिबानी सज़ा….! पैसा देने के लिए बुलाया और बच्चा चोर के नाम पर भीड़ ने पत्थरों डंडों से पीट पीट के मौत के घाट उतारा। @CMMadhyaPradesh @OfficeOfKNath @DGP_MP @SP_DHAR_MP @ChouhanShivraj @bhargav_gopal pic.twitter.com/Th8aUroTFI
— متجر الحداد (@SINGH_SANDEEP_) February 5, 2020
लेकिन इन लोगों के गांव में पहुंचते ही शोर-शराबा होने लगा, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने इन्हें घेर लिया और बहुत पिटाई की और इनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीणों ने बच्चा चोरी की अफवाह फैलाई थी, जिसके बाद युवकों को बच्चा चोर बताकर गांव के लोग उन पर लाठी-डंडों के साथ टूट पड़े.