पिछले साल अक्टूबर में लखीमपुर के तिकुनिया में हुई हिंसा मामले के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। अब जल्द ही आशीष मिश्रा जेल से रिहा होगा। मंगलवार को लखनऊ बेंच ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
बता दें कि घटना के बाद बनी विशेष जांच टीम (SIT) ने इस मामले को दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या की सोची-समझी साजिश बताया था। 3 जनवरी को SIT ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाने के साथ ही 14 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इन 14 लोगों में मंत्री टेनी के करीबी वीरेंद्र शुक्ला का भी नाम हैं, जिनके ऊपर सबूत मिटाने का आरोप लगा है। लेकिन चार्जशीट में मंत्री टेनी का नाम नहीं है।