किस किस को कैद करोगे: गौरी लंकेश की पहली बरसी पर देश भर से आक्रोश की तस्‍वीरें

किस किस को कैद करोगे?

दिल्‍ली: कोरेगांव भीमा हिंसा की एफआइआर से जुड़ी जांच के सिलसिले में पिछले दिनों पांच बुद्धिजीवियों की हुई गिरफ्तारी के खिलाफ आज दिल्‍ली सहित देश के कई शहरों में ‘किस किस को कैद करोगे’ के नाम से अलग-अलग विरोध प्रदर्शन और मार्च हुए।

बुधवार को इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। इससे पहले अदालत ने पांचों बुद्धिजीवियों को पुणे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर ले जाए जाने पर रोक लगाई थी और उन्‍हें उनके घरों में नज़रबंद रखने का आदेश दिया था। कल नज़रबंदी की मीयाद पूरी हो रही है।

विरोध प्रदर्शनों के मामले में पंजाब सबसे आगे रहा जहां एएफडीआर के आह्वान पर लुधियाना, बरनाला, संगरूर, बठिंडा, पटियाला, मानसा, नवांशहर, जालंधर, फरीदकोट और फिरोज़पुर में एक साथ पदयात्राएं निकाली गईं और विरोध सभाएं हुईं।

पंजाब के अलावा उत्‍तर प्रदेश के इलाहाबाद, उत्‍तराखंड, मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र और बिहार के पटना में भी विरोध प्रदर्शन हुए।

नीचे देखें तस्‍वीरें अलग-अलग शहरों से

 

 

First Published on:
Exit mobile version