आख़िर जितिन प्रसाद ने बीजेपी ज्वाइन कर ही ली। यह ऐसी ख़बर है जिसका पिछले लोकसभा चुनाव से ही इंतज़ार हो रहा था। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले चर्चा थी कि वे बीजेपी का दामन थाम सकते हैं, लेकिन उस समय बात नहीं बनी लेकिन उनका रुख संदिग्ध हो गया था। हाल ही में उनके अखिलेश यादव से भी मिलने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में थी।
जितिन प्रसाद की कांग्रेस में हैसियत का ये आलम हो गया था कि बीते दिनों जब उन्होंने कांग्रेस के असंतुष्ट जी-23 नेताओं के सोनिया गांधी को लिखे पत्र पर हस्ताक्षर किये थे तो लखीमपुर खीरी की कांग्रेस जिला इकाई ने बाकायदा उनके खिलाफ़ प्रस्ताव पारित किया था कि उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाये।
सूत्रों के मुताबिक जितिन प्रसाद ने तब कुछ बड़े नेताओं को मध्यस्थ बनाकर नेतृत्व से माफ़ी मांगी थी और कहा था कि वे कांग्रेस संगठन में जिम्मेदारी चाहते हैं। इसके बाद जितिन प्रसाद बंगाल के प्रभारी बनाए गए जहाँ का रिजल्ट पार्टी के लिए जीरो रहा। ज़ाहिर है, वे बंगाल में कांग्रेस को मज़बूत करने के बजाय बीजेपी के नेताओं को साधने में जुटे थे।
लखनऊ के सत्ता के गलियारों में यह चर्चा आम है कि पिछले दिनों जितिन प्रसाद ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, लेकिन अखिलेश यादव ने उन्हें समाजवादी पार्टी में लेने के पक्ष में नहीं थे। खुद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमाल लल्लू ने यह बात मीडिया से कही थी। जितिन पिछले दिनों ब्राह्मण चेतना परिषद के जरिये अपनी नयी हैसियत बनाने में जुटे थे, लेकिन अखिलेश की नज़र में इसका कोई मोल नहीं थी।
जितिन प्रसाद, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीतेंद्र प्रसाद के बेटे हैं जिन पर यूपी में कांग्रेस को बर्बाद करने की तोहमत है। उन्होंने बीएसपी से समझौता करके विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए सिर्फ 125 सीटें ली थीं, जिसके बाद कांग्रेस का पतन होता चला गया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में सोनिया गाँधी का खुलकर विरोध किया था। इसके बावजूद कांग्रेस ने उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया। बहरहाल, 2014 से लगातार जितिन प्रसाद को अपनी लखीमपुर खीरी की धौरहरा सीट पर हारते आ रहे हैं। 2014 में जितिन प्रसाद लोकसभा का चुनाव हारे। फिर 2017 का विधानसभा। पिछली लोकसभा में बीजेपी से बात नहीं बनी तो वे कांग्रेसी उम्मीदवार के बतौर चुनावी मैदान में उतरे और तीसरे नम्बर पर रहे। इतने सब कुछ के बाद कांग्रेस ने उन्हें बंगाल का प्रभारी बनाया था। जबकि जमीनी सच्चाई यह है कि बीते पंचायत में जितिन प्रसाद अपने क्षेत्र में अपने उम्मीदवार को हज़ार वोट भी नहीं दिला पाए।
इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के नेता रहे विश्वनाथ चतुर्वेदी उर्फ मोहन ने एक दिलचस्प बात फेसबुक पर अपनी टिप्पणी में लिखी है। उन्होंने लिखा है कि इसके पीछे प्रवर्तन निदेशालय की जाँच भी है। पढ़िये क्या लिखा है विश्वनाथ चतुर्वेदी ने-