हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के लगभग 20,000 कर्मचारियों द्वारा वेतन में संशोधन की मांग को लेकर ने सोमवार, 14 अक्टूबर से शुरू अनिश्चितकालीन हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी है. इस हड़ताल के कारण कंपनी में संचालन ठप हो गया है.
अब तक प्रबंधन और हड़ताली कर्मचारियों के बीच 15 मीटिंग हो चुकी हैं लेकिन सभी बेनतीजा रहीं.
हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का दावा है कि प्रबंधन सही तस्वीर नहीं दिख रहा. उनका कहना है कि पहले दौर के रिवीजन के बाद का 43 महीनों का भत्ता और दूसरे रिवीजन के बाद का 33 महीनों का भत्ता नहीं मिला है. इस बीच कई कर्मचारी रिटायर भी हो गए.
Bengaluru: Hindustan Aeronautics Ltd employees under ambit of Hindustan Aeronautics Employees Association (HAEA) go on an indefinite strike demanding "wage settlement 2017". HAEA Pres says,"HAL executives have taken gross hike of 35% & 110%-140% in perks, we are demanding parity" pic.twitter.com/7d18EJOmVs
— ANI (@ANI) October 14, 2019
सीटू ने हड़ताली श्रमिकों का समर्थन किया है और प्रबंधन पर पक्षपाती और कठोर रवैया इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि 55 साल पुरानी प्रमुख विमान निर्माता कंपनी की देशभर में बेंगलुरू, हैदराबाद, ओडिशा में कोरापुट, उत्तर प्रदेश में कोरवा और लखनऊ तथा महाराष्ट्र में नासिक में उत्पादन इकाइयां हैं और तीन शोध और विकास (आर एंड डी) केंद्र हैं.