बनारस में सोमवार की सुबह हिरासत में ली गईं सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को देर शाम प्रशासन ने चालान काटकर रिहा कर दिया। तीस्ता समेत तीन अन्य- डॉ. मुनीजा खान, ड्राइवर दीपक पांडे और सूरज यादव के नाम सीआरपीसी की धारा 111/112 के अंतर्गत नोटिस जारी की गई है जिसे इन चारों ने लिखित में अस्वीकार किया है।
अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ), वाराणसी द्वारा जारी इस नोटिस में कहा गया है कि मुलजिम को न्यायालय में उपस्थित होकर कारण बताना होगा कि क्यों न एक वर्ष तक ‘परिशान्ति बनाए रखने हेतु’ 50,000 :पये के दो मुचलके ऐसे व्यक्ति द्वारा उसी थानांतर्गत जमा किए जाएं जिनका मुलजिमानों पर पर्याप्त नियंत्रण हो।
नोटिा के अंत में लिखा है: विपक्षी को नोटिस पढकर सुनायी गई जिसे अस्वीकार किया।
गौरतलब है कि बिना किसी कारण के एहतियातन तीस्ता और अन्य को सवेरे हिरासत में लिया गया और आठ घंटे तक पुलिस लाइन में बैठाए रखा गया। रिहा ोने के बाद तीस्ता एक कार्यक्रम में जौनपूर निकल गई हैं।