मशहूर पत्रकार राजदीप सरदेसाई क्या राजनीतिक पारी शुरू करने का मन बना चुके हैं ? आम आदमी पार्टी के गोवा में चुनाव लड़ने के ऐलान से इस अटकल को बल मिला है। पार्टी की गोवा रैली में सरदेसाई की मौजूदगी बहुत कुछ कह रही है। यही नहीं उन्होंने नवहिंद टाइम्स को दिये इंटरव्यू में साफ़ कहा है कि जनता चाहेगी तो वे सीएम पद की ज़िम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। कैच न्यूज़ ने इस संबंध में विस्तार से एक रिपोर्ट छापी है। पढ़िये—-
आम आदमी पार्टी को अपने अगले चुनावी अखाड़े के लिए एक बड़ा चेहरा हाथ लगा है. ख़बर है कि तटीय राज्य गोवा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से करीब साल भर पहले आप ने मशहूर पत्रकार राजदीप सरदेसाई में अपने भावी मुख्यमंत्री का चेहरा खोज लिया है. सरदेसाई देश के जाने-माने टीवी पत्रकार हैं और फिलहाल इंडिया टुडे समूह में सलाहकार संपादक हैं.
गोवा की राजधानी पणजी में आयोजित पार्टी की पहली चुनावी रैली में 22 मई को राजदीप मौजूद थे, जहां पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने एलान किया कि पार्टी अगले साल होने वाले चुनाव में कुल 40 सीटों पर लड़ेगी. उन्होंने राजदीप के बारे में हालांकि कोई घोषणा नहीं की लेकिन उनकी वहां मौजूदगी ही अटकलों को पैदा करने के लिए काफ़ी रही. ये अटकलें पूरी तरह निराधार नहीं हैं.
आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने कैच को बताया कि सरदेसाई से इस बारे में बातचीत चल रही है हालांकि कोई अंतिम फैसला अब तक नहीं लिया गया है. सरदेसाई ने इसका खंडन किया है, हालांकि उन्होंने दैनिक दि नवहिंद टाइम्स को बताया कि ”गोवा की जनता यदि मुझे मुख्यमंत्री बनने को कहती है तो मैं तैयार हूं.”
सोशल मीडिया में चर्चा
सरदेसाई ने गोवा की तरक्की समेत एक विश्वस्तरीय हवाई अड्डे के न होने जैसी कुछ समस्याओं पर सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं.
Rajdeep Sardesai ✔@sardesairajdeep Yes, but shouldn’t India’s most favoured tourist destination have had a world class civilian airport by now?https://twitter.com/krs_1958/status/734645945447677952 …
Rajdeep Sardesai ✔@sardesairajdeep Goa should be a model state: economically and socially progressive. Preserve the Goan identity: it’s precious.https://twitter.com/imsidzzz/status/734247693598359560 …
Rajdeep Sardesai ✔@sardesairajdeep Dabolim airport in goa just not large enough or equipped to take the traffic load. Airports with much less traffic are larger! Why?
Rajdeep Sardesai ✔@sardesairajdeep Airport project in north Goa in Mopa has been pending for years. Will make a difference once it’s built. Will probably take years though.
सोशल मीडिया पर यह चर्चा ज़ोरों पर है कि वे आम आदमी पार्टी में जा रहे हैं. पार्टी पर निगाह रखने वाले कई लोग इस बारे में ट्विटर और फेसबुक पर चर्चा कर रहे हैं.
राजनीतिक हलकों में भी सरदेसाई की इस ख़बर पर माहौल गरम है और प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
Why do i feel that @sardesairajdeep will soon be wearing a cap!!!! 🙂
Satish Upadhyay @upadhyaysbjp Has the decision to fight Goa election taken by Kejriwal just to launch Rajdeep Sardesai into politics ? #JustAsking
गोवा से रिश्ता
सरदेसाई का जन्म गुजरात में हुआ, वे महाराष्ट्र में पले-बढ़े और काम के सिलसिले में दिल्ली आकर बसे लेकिन वे आंशिक रूप से गोवा के बेशक हैं क्योंकि उनके पिता व पूर्व टेस्ट क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई गोवा में ही जन्मे थे. सरदेसाई मानते हैं कि वे दिल से गोवा के ही हैं.
Rajdeep Sardesai ✔@sardesairajdeep Destination Goa: Nice to be back home for a short break after heat and dust of elections! No place like Goa.
Rajdeep Sardesai ✔@sardesairajdeep Suprabhatam! The most beautiful place in India! Hope all of you discover joys of Goa. Stay simple, enjoy life.
दैनिक लोकमत ने उन्हें उसी दिन उन्हें ‘गोवन ऑफ दि इयर’ के सम्मान से नवाज़ा. उन्हें मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने यह पुरस्कार दिया. एनडीटीवी को दिए एक साक्षात्कार में मुख्यमंत्री ने कहा, ”मुझे लगता है कि उन्हें यदि मौका मिला तो गोवा से चुनाव लड़ना वे पसंद करेंगे.”
गोवा विधानसभा का कार्यकाल 18 मार्च 2017 को समाप्त हो रहा है इसलिए वहां फरवरी या मार्च में चुनाव हो सकता है. राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ़ कायम सशक्त माहौल के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी अपने लिए यहां अच्छी संभावनाओं को देख रही है.
पार्टी में वैसे भी तमाम ऐसे नेता हैं जो पहले पत्रकार रह चुके हैं. इनमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, प्रवक्ता और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आशुतोष और दिल्ली डायलॉग कमीशन के प्रमुख आशीष खेतान प्रमुख हैं.
संयोग से आशुतोष और सरदेसाई आइबीएन 18 नेटवर्क में साथ काम कर चुके हैं, जिसे राजदीप ने अमेरिकी समाचार कंपनी सीएनएन और मीडिया कारोबारी राघव बहल के साथ मिलकर स्थापित किया था. राजदीप और उनकी पत्नी सागरिका घोष ने जुलाई 2014 में नेटवर्क 18 से इस्तीफ़ा दे दिया था. इसके ठीक दो महीने पहले ही नेटवर्क 18 पर रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का नाटकीय तरीके से कब्ज़ा हुआ था.
सरदेसाई ने अपने इस्तीफ़े में कथित तौर पर लिखा था, ”26 साल की पत्रकारिता में मेरा भरोसा संपादकीय स्वतंत्रता और अखंडता पर रहा है और अब शायद बदलने के लिहाज से मैं काफी बूढ़ा हो चुका हूं.”
.चारु कार्तिकेय
(कैच न्यूज़ से साभार)