प्रशांत टंडन
जिस मीडियापार्ट ने ओलांद का इंटरव्यू छापा है वो फ्रांस का एक प्रतिष्ठित मीडिया प्लेटफॉर्म है और कोर्पोरेट पैसे पर निर्भर नहीं है और न ही किसी दवाब में आने वाला है. मीडियापार्ट का अभी तक का रिकार्ड तो यही बताता है. इसके संपादक है एड्वी प्लेनेल जो इसके पहले वर्षो तक “ली मौंड” अखबार के संपादक रहे हैं. “ली मौंड” की फ्रांस में वैसी ही ख्याति है जैसे अमेरिका में “वाशिंगटन पोस्ट” की.
एड्वी प्लेनेल का मीडियापार्ट ने WikiLeaks की तर्ज पर FrenchLeaks की भी शुरुआत की थी और गद्दाफ़ी-सर्कोज़ी के 50 मिलियन यूरो के लेनदेन समेत कई बड़े खुलासे किए हैं. राफ़ेल डील पर टिप्पणी करते हुये प्लेनेल ने कहा है सभी बड़े रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार होता है – ये कड़वा सच है.
इस वीडियो में एड्वी प्लेनेल ओलांद के अंबानी पर बयान को स्पष्ट कर रहे हैं और साथ ही उन्होने भारतीय मीडिया की आज़ादी पर भी चिंता ज़ाहिर की है. अब अगर जेटली के बयान पर मीडियापार्ट ने और खोजबीन की तो राफ़ेल डील की और परते उधड़ेंगी.
क्या जेटली ने ओलांद और एड्वी प्लेनेल को उकसाया है या मोदी का सफल बचाव किया है इसकी समीक्षा तो कुछ समय बाद ही हो सकती है.
वीडियो देखिए —
प्रशांत टंडन वरिष्ठ पत्रकार हैं।